टीएनपी डेस्क: पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के घुटुआ पंचायत की 25 वर्षीय विवाहिता सुनीता देवी ने पति से विवाद के बाद शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीते दो दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि पति दो दिन पहले बेंगलुरु से घर लौटा था. किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. शनिवार की सुबह उठने पर पति ने जिस कमरे में पत्नी सोई हुई थी उसका दरवाजा खोला तो पत्नी का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौँप दिया. नीलांबर-पितांबरपुर थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि पति मणि कुमार से सुनीता का दो दिन से विवाद चल रहा था. मृतका का मायका मनातू थाना क्षेत्र के भदई बथान गांव है. मायके पक्ष से आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.