चाईबासा(CHAIBASA):समाज में कोई ऐसा इंसान नहीं होगा जिसका अपने परिवार के साथ विवाद नहीं होता है. और पति-पत्नी का रिश्ता ही नोकझोंक वाला होता है. जब तक दोनो एक दूसरे से नहीं लड़े तब तक दोनों का दिन नहीं कटता है. लेकिन आजकल समाज में ये प्यार भरे रिश्ते समय के साथ बदल गये हैं. आप जानकर हैरान रह जायेंगे कि ये प्यार भरे नोकझोंक वाले रिश्ते खूनी विवाद में बदल रहे है. एक ऐसी ही दर्दनाक घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल से आई है. जहां घरेलू विवाद में एक पत्नी ने धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी.
पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला कर उतारा मौत के घाट
आपको बता दें कि ये पूरी घटना चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल मुख्यालय के हतनाबेड़ा गांव का है. जहां आपसी विवाद में पत्नी ने धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी. ये पूरी घटना 5 मई शुक्रवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है. किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने धारदार हथियार से पति बुधराम सामड के सिर और गर्दन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या कर आरोपी पत्नी ने थाना में किया आत्मसमर्पण
मामले की मिली जानकारी के अनुसार हतनाबेड़ा गांव में 42 वर्षीय बुधराम सामड का कुछ साल पहले सीमा होंहागा के साथ विवाह हुआ था. विवाह के बाद से दोनों में आये दिन झगड़े होते रहते थे. लेकिन शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने धारदार हथियार से पति बुधराम सामड के सिर व गर्दन में हमला कर हत्या कर दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं हत्या कर शनिवार की सुबह पत्नी ने टोकलो थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में टोकल थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा