धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा निश्चित रूप से धनबाद भाजपा विधायक राज सिन्हा के विरोधियों को कुछ जवाब दे गई. धनबाद सीट से भाजपा के दावेदारों को भी झटका दिया होगा, यह तस्वीर गुरुवार की है. धनबाद के गोल्फ मैदान में परिवर्तन यात्रा के समापन पर भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धनबाद पहुंचे थे. यह अलग बात है कि सभा की सफलता को लेकर मौसम लगातार चुनौती दे रहा था. लेकिन राजनाथ सिंह आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए कार्यों का उल्लेख किया. साथ में हेमंत सोरेन को निशाने पर लेना नहीं भूले. जो भी हो, लेकिन तस्वीर जो आप देख रहे हैं, यह तस्वीर धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा को बहुत राहत दे गई होगी.
राजनाथ सिंह अपने भाषण के क्रम में ही पूछा कि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो कहां है, धनबाद के विधायक कहां है, यह सुनते ही सांसद ढुल्लू महतो और विधायक राज सिन्हा पहुंच गए. राजनाथ सिंह ने इन लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि झारखंड में आप लोग भाजपा की सरकार बनाइये. आपको धन्यवाद और आपका अभिनंदन करने के लिए मैं फिर धनबाद आना चाहूंगा, यह बात भी सच है कि भाजपा के ही एक गुट के निशाने पर विधायक राज सिन्हा है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट किए जाते रहे है. धरना-प्रदर्शन से लेकर महानगर जिला अध्यक्ष का पुतला दहन भी किया गया. लेकिन प्रदेश कमेटी चुप्पी साधे रही. इधर धनबाद विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों की सूची भी लंबी होती जा रही है. इस सूची में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन पर भाजपा के कुछ स्थानीय बड़े नेताओं का हाथ है.
गुरुवार को रक्षा मंत्री की सभा में भी धनबाद विधानसभा से भाजपा के दावेदार पूरी तैयारी के साथ जुलूस की शक्ल में गोल्फ मैदान पहुंचे थे. दरअसल भाजपा के एक गुट का आरोप है कि भाजपा महानगर के अध्यक्ष श्रवण राय की पीठ पर भाजपा विधायक राज सिन्हा का हाथ है. वह लोग श्रवण राय को हटाना चाहते है. श्रवण राय के बहाने राज सिन्हा को भी विक्षुब्ध गुट लपेटे में लेने की कोशिश करता रहा है. गुरुवार की सभा भी धनबाद विधानसभा क्षेत्र में ही हुई. यह अलग बात है कि रक्षा मंत्री को ,प्रदेश अध्यक्ष को, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को अपनी ताकत दिखाने के लिए दावेदारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी. हालांकि बारिश मजा किरकिरा कर रहा था. दावेदारों के प्रयास को रक्षा मंत्री और भाजपा प्रदेश के नेता कितने गौर से देख पाए होंगे, यह अपने आप में एक सवाल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो