धनबाद (DHANBAD) : धनबाद रेल मंडल आमदनी के मामले में भारतीय रेल का सिरमौर तो पहले से ही घोषित है. चालू वित्तीय वर्ष में धनबाद रेल मंडल के सहयोग से पूर्व मध्य रेलवे भी 200 मिलियन टन माल लदान के क्लब में शामिल हो गया है. इस वजह से पूर्व मध्य रेलवे को बड़ी आय हुई है. पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेल के सभी जोन में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वैसे धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में देश में पहले स्थान पर लगभग पहुंच गया है. आज 30 मार्च है, वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है. 26 मार्च तक के ढुलाई के आंकड़ों पर गौर करें तो धनबाद डिवीजन ने 190.14 मिलियन टन लोडिंग कर चुका है. दूसरे पायदान पर बिलासपुर रेल मंडल है. जो 25 मार्च की आधी रात तक 186.2 मिलियन टन लोडिंग किया है.
2023 से ही धनबाद रेल मंडल आमदनी में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है
बता दें कि 2023 से ही धनबाद रेल मंडल लोडिंग के साथ-साथ आमदनी में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. 2022 में लोडिंग में पिछड़ने के बाद भी राजस्व आय में धनबाद शीर्ष पर था. चालू वित्तीय वर्ष में धनबाद रेल डिवीजन ने पिछले साल के मुकाबले अभी तक 2.54% की बढ़ोतरी दर्ज की है. धनबाद डिवीजन ने इस साल अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांच मंडलों ने मिलकर 198.3 मिलियन टन लोडिंग कर सके है. इसमें धनबाद की हिस्सेदारी 95% की लगभग है. धनबाद रेल मंडल 26 मार्च तक 24964.15 करोड रुपए की कमाई कर चुका है. जबकि दूसरे पायदान पर चल रहे बिलासपुर अभी तक 22413.24 करोड़ कमाया है.
झारखंड में रेल के तीन डिवीजन है. चक्रधरपुर, रांची और धनबाद
बता दें कि झारखंड में रेल के तीन डिवीजन है. चक्रधरपुर, रांची और धनबाद. धनबाद रेल मंडल कमाई में आगे आगे चल रहा है. इस साल भी वह कमाई में सबको पीछे छोड़ने की तैयारी में है. धनबाद रेल मंडल चालू वित्तीय वर्ष में भी लोडिंग और राजस्व के मामले में नंबर एक होने के कगार पर पहुंच गया है. 26 मार्च तक के ढुलाई के आंकड़ों पर गौर करें तो धनबाद डिवीजन ने 190.14 मिलियन टन लोडिंग कर चुका है. दूसरे पायदान पर बिलासपुर रेल मंडल है. जो 25 मार्च की आधी रात तक 186.2 मिलियन टन लोडिंग किया है. इधर सूचना मिली है कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति के पहले धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को बदल दिया गया है. अखिलेश मिश्रा को धनबाद रेल मंडल का नया मंडल रेल प्रबंधक बनाया गया है. वह डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की जगह लेंगे. अखिलेश मिश्रा फिलहाल फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल के रूप में कार्यरत है. वह 1995 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधिकारी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो