रांची(RANCHI): राज्य सरकार की स्टेट मिशनरी का सबसे महत्वपूर्ण अंग राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होते हैं. इसके लगभग 1200 अधिकारी पूरे राज्य में काम करते हैं. सरकार की नीतियों का क्रियान्वयन इनके बलबूते अधिकांशतः होता है.
27 नवंबर को रांची में आम सभा बुलाई गई है
झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर अक्सर बैठक करता रहा है और सरकार को ज्ञापन भी देता रहा है.कई मांगें आज भी लंबित हैं. वैसे झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ सरकार की कार्यशैली का बहुत अधिक विरोध नहीं कर पता है. फिर भी हम बताते हैं कि संघ ने आम सभा क्यों बुलाई है. 27 नवंबर को रांची में आम सभा बुलाई गई है जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन होगा. इसके अलावा संघ की मांगों को पूरा करवाने के लिए क्या रणनीति अपनी जानी है इस पर भी चर्चा होगी. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की नई कार्यकारणी के गठन के तहत नया अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी निर्वाचित या मनोनीत होंगे. वर्तमान अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा ने सभी जिला इकाइयों को इस आम सभा में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है.