धनबाद(DHANBAD) : झारखंड में विधानसभा के चुनाव हो गए. परिणाम भी आ गया. मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया है. जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मंत्री भी बन गए है. लेकिन मंत्री बनने के बाद अब वह क्यों कह रहे हैं-बांग्लादेश जाने की बात. क्यों ले रहे भाजपा नेताओं को निशाने पर. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर बांग्लादेशी घुसपैठ पर बड़ी-बड़ी बात करने वाले भाजपा नेताओं पर तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा है कि अचानक भाषण के दौरान ख्याल आया-कहां गए वह लोग जो 15 दिन पहले झारखंड में तांडव मचा रहे थे.
हर तरफ वह हल्ला कर रहे थे. अब अचानक ऐसा सन्नाटा क्यों छा गया है? कोई बात नहीं, मैं बांग्लादेश जा रहा हूं, उन्हें ढूंढ कर वापस लाने. मंत्री का यह बयान भाजपा के बड़े छोटे नेताओं पर है. चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान भाजपा ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को जोर-जोर से उठाया था. आरोप लगाया था कि घुसपैठियों को राज्य सरकार का संरक्षण मिल रहा है.
कई महीनो तक यह मुद्दा झारखंड में छाया रहा था. लेकिन चुनाव परिणाम में इसका बहुत असर नहीं दिखा. संथाल परगना में एनडीए गठबंधन केवल एक सीट जीत पाया. बाकि सीटों पर इंडिया ब्लॉक का कब्जा हुआ. चुनाव परिणाम जब आया तो भाजपा को 21 सीट मिले. आजसू को एक, लोजपा को एक और जदयू को एक- एक सीट मिले. जबकि इंडिया गठबंधन को कुल 56 सीटें मिली. इसके बाद 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस प्रकार गठबंधन की सरकार दूसरी बार रिपीट हुई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो