☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

क्यों होल्ड पर है चतरा सीट? क्या सिंहभूम के बाद चतरा में खेला करेगी बीजेपी, पढ़ें चतरा लोकसभा सीट के लिए किस मंत्री पर डोरे डाल रही है बीजेपी   

क्यों होल्ड पर है चतरा सीट? क्या सिंहभूम के बाद चतरा में खेला करेगी बीजेपी, पढ़ें चतरा लोकसभा सीट के लिए किस मंत्री पर डोरे डाल रही है बीजेपी   

धनबाद(DHANBAD):तो क्या झारखंड में कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा को बीजेपी में शामिल कराकर सिंहभूम से चुनाव लड़ाने की घोषणा के बाद और कुछ तोड़फोड़ होंगे. चतरा सीट को लेकर इसी तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि झारखंड सरकार में शामिल एक मंत्री पर बीजेपी डोरा डाल रही है. कयास इसलिए भी तेज है कि अभी बीजेपी ने चतरा सीट को होल्ड पर रखा है. इधर ,झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया ब्लॉक की ओर से बात लगभग फाइनल होने का दावा किया जा रहा है. झारखंड के कांग्रेस  प्रभारी का कहना है कि एक-दो दिनों में सीट शेयरिंग का फार्मूला घोषित कर दिया जाएगा. प्रभारी ने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा. चुनावी मैदान में जीतने वाले उम्मीदवार को उतारा जाएगा. सीट के आंकड़े महत्वपूर्ण नहीं है, जिसके पास गठबंधन को जीत दिलाने वाला उम्मीदवार होगा, वही चुनाव के मैदान में उतरेगा.इधर, यह अभी चर्चा है कि कुछ सीटों पर बात लगभग फाइनल हो गई है और कुछ का निर्णय दिल्ली दरबार से होगा.    

धनबाद सीट को लेकर भी अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है

 इधर, यह भी चर्चा तेज है कि झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से शामिल मंत्रियों को चुनाव लड़ाने पर चर्चा चल रही है. यह चर्चा कहां तक पहुंची है, इसके बारे में स्पष्ट तौर पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. लेकिन ऐसा हुआ है. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि मंत्रियों से इस पर राय भी ली गई है. यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस कोटे के झारखंड में शामिल मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्र लेख, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम को चुनाव लड़ना पड़ सकता है. लेकिन आगे क्या होता है ,इस पर मंत्रियों की भी निगाह टिकी हुई है. झारखंड पर बीजेपी की कड़ी नजर है. 11 सीटों पर तो भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. लेकिन धनबाद, चतरा सीट को होल्ड पर रखा गया है. चतरा सीट को लेकर  कयासो का बाजार गर्म है, तो धनबाद सीट को लेकर भी अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. चतरा सीट से बीजेपी के सुनील सिंह सिटिंग एमपी है तो धनबाद से पशुपतिनाथ सिंह फिलहाल सांसद हैं.  

बाबूलाल मरांडी के लिए सभी सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाना एक बड़ी चुनौती है 

वैसे बीजेपी के नेता टिकट के मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं, तो कांग्रेसी खेमा भी प्रत्याशियों को लेकर चुपी साधे हुए हैं. वैसे 2019 के चुनाव में कोडरमा से बीजेपी ने सिटिंग एमपी डॉक्टर रविंद्र राय का टिकट काटकर राजद से आई अन्नपूर्णा देवी को चुनाव लड़ाया और वह फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं. बीजेपी का यह प्रयोग सफल हुआ. 2024 के लिए बीजेपी ने असहज महसूस कर रही गीता कोड़ा को अपने पाले में कर लिया. चतरा को भी लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है. सूत्र बताते हैं कि चतरा सीट को इसलिए होल्ड पर रखा गया है कि उम्मीदवार के फाइनल होने के बाद ही होल्ड पर रखे गए झारखंड के सीटों पर अंतिम निर्णय लिया जाए .वैसे प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 2024 का चुनाव बाबूलाल मरांडी के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. 12 सीट तो अभी बीजेपी और उसके गठबंधन के पास है. बाबूलाल मरांडी के लिए सभी सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाना एक बड़ी चुनौती है .और इसके लिए बीजेपी कदम उठा रही है. गिरिडीह लोकसभा सीट तो लगभग आजसू के खाते में जाना तय माना जा रहा है. लेकिन धनबाद और चतरा सीट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.  

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Published at:12 Mar 2024 12:05 PM (IST)
Tags:Chatra seat on hold Chatra seat jharkhandWill BJP play in Chatra after Singhbhum Chatra Lok Sabha seat Chatra Lok Sabha seat jharkhandwhich minister is BJP targeting for Chatra Lok Sabha seatChatra Chatra newsChatra news todayloksabha electios 2024loksabha electios loksabha electios 2024 chatrajharkhand politiscjharkhand jharkhand news jharkhand news todaydhanbad dhanbad newsdhanbad news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.