देवघर(DEOGHAR):झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद है.ईडी द्वारा इनपर विभिन्न आरोप लगाते हुए इसी साल जनवरी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जेल में बंद अपने नेता की रिहाई को लेकर झामुमो राज्यव्यापी आंदोलन कर रहा है.झामुमो का मानना है कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज कर ये कार्रवाई की है.झामुमो इसका शुरू से विरोध कर रही है और इसको लेकर आंदोलन भी चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में आज देवघर में पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा न्याय यात्रा निकाला गया.स्थानीय परिवहन कार्यालय के सामने से निकली न्याय यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शीतला मंदिर पहुंची.झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की सदस्य और पार्टी के नेता मौजूद रहे.शीतला मंदिर पहुचने के बाद हेमंत सोरेन की अविलंब रिहाई की कामना माता से की गई।इस दौरान महिला मोर्चा द्वारा विशेष पूजा अर्चना भी की गई.
कल्पना सोरेन के उतरने से कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के जेल में जाने के बाद कही पार्टी कमजोर या आपसी विद्रोह न हो सके इसको ध्यान में रखते हुए इनकी पत्नी कल्पना सोरेन पूरी तरह से बागडोर संभालते दिख रही है.कल्पना के मैदान में उतरने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है.देवघर की बात करें तो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कल्पना सोरेन के सक्रियता से हम सबों के अंदर एक नई ऊर्जा आ गयी है, जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में साफ दिखेगा.इन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर ईडी की कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि ईडी केंद्र सरकार की कठपुतली है.जब तक हेमंत सोरेन की रिहाई नहीं होती है तबतक झामुमो द्वारा आंदोलन चलाने की बात की जा रही है.
देवघर की महिलाओं में दिखा उत्साह
वहीं दूसरी ओर एक महिला द्वारा झामुमो का कमान थामने के लिए देवघर की महिलाओं में काफी उत्साह है.हेमंत सोरेन को न्याय मिले इसके लिए आज महिलाओं द्वारा न्याय यात्रा निकाली गई और शीतला माता की विशेष पूजा अर्चना कर हेमंत सोरेन की रिहाई की कामना की गई है.महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि जिस आंदोलन में कल्पना सोरेन कूद पड़ी है उनके हाथों को जितना मजबूत करना पड़ेगा देवघर महिला मोर्चा सदैव तैयार है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+