धनबाद(DHANBAD): धनबाद भाजपा के चुनाव प्रचार का सेंटर पॉइंट बनता जा रहा है. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धनबाद प्रमंडल भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता हिस्सा लेंगे. सभा को लेकर भाजपा उत्साहित है, तो दावेदारों में भी कम उत्साह नहीं है. दावेदार भी अपनी ताकत दिखाने के लिए तरह-तरह के उपक्रम करेंगे. शहर में बैनर, होर्डिंग के अलावे जुलूस के शक्ल में सभा स्थल पर पहुंचने की तैयारी है. वैसे तो धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों की भरमार है, लेकिन धनबाद विधानसभा क्षेत्र में तो दावेदारों की लंबी लिस्ट है.
आज धनबाद पहुंचेंगे रक्षा मंत्री
धनबाद विधानसभा फिलहाल भाजपा के कब्जे में है. पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे. घंटे भर धनबाद में रहेंगे. वैसे भाजपा की ओर से मुकम्मल तैयारी की गई है. लेकिन मौसम के बदले मिजाज से भाजपा के नेता चिंतित है. डर है कि गुरुवार को सभा के दौरान तेज बारिश हुई तो परेशानी होगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार धनबाद में गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. मंगलवार से ही धनबाद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भाजपा ने पहली बार धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिले को मिलाकर प्रमंडल बनाया है और धनबाद प्रमंडल से ही तीनों जिलों के विधानसभा क्षेत्र पर चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. राजनाथ सिंह की सभा की तैयारी की कई स्तरों पर समीक्षा की गई है. तैयारी को मुकम्मल बनाने की रणनीति तय की गई है.
धनबाद जिले के 6 विधानसभा में से चार पर फिलहाल भाजपा का कब्जा
रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को शहर में वाहनों के आवागमन के लिए ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है. जो भी हो लेकिन आज धनबाद का माहौल चुनावी दिखेगा. इसके साथ ही भाजपा में टिकट के दावेदारों की भी अग्नि परीक्षा होगी. सभी दावेदार अपने-अपने ढंग से तैयारी कर रहे हैं. धनबाद जिले के 6 विधानसभा में से चार पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. एक पर कांग्रेस काबिज है तो एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. वैसे तो चुनाव की घोषणा के पहले से ही चुनावी माहौल बनने लगा है. सभी पार्टियों अपने-अपने ढंग से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. सबकी नजर दावेदारों के प्रदर्शन, उनके तरीके पर बनी हुई है. कहा जा सकता है कि नए दावेदार सिटिंग विधायकों के लिए चिंता का कारण पैदा कर रहे हैं. दावेदारों में कौन आगे निकलेगा, इसकी आज परीक्षा होगी. हालांकि दावेदारों को टिकट बांटने तक अभी कई अन्य परीक्षाओं की दौर से गुजरना होगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो