रांची - झारखंड विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. रिजल्ट सबके सामने है. एनडीए को करारी शिकस्त मिली है. झारखंड की मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है.भाजपा को निराशाजनक प्रदर्शन हाथ लगा है. वहीं एनडीए के घटक दल आजसू को सिर्फ एक सीट पर सफलता मिली जबकि उसने 10 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा किए थे. मांडू विधानसभा क्षेत्र से आजसू के प्रत्याशी तिवारी महतो जीतने में सफल रहे. पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो भी सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. मांडू के नवनिर्वाचित आजसू विधायक तिवारी महतो ने एक बड़ा एलान किया है.
आजसू के नव निर्वाचित विधायक ने बड़ी घोषणा कर दी
आजसू के मांडू से विधायक तिवारी महतो ने एलान किया है कि वह इस्तीफा दे देंगे.मांडू सीट को खाली कर देंगे. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए वह अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं. ताकि सुदेश महतो वहां से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंच सकें .वह जनता की आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ रख सकेंगे. इसलिए वह त्याग करना चाहते हैं. इस संबंध में वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे.