रांची(RANCHI): रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. चुनाव में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीन का रखरखाव यहां होता है. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम परिसर में ही एक बंद कमरे में सारी ईवीएम मशीन रखी हुई हैं. उनके साथ कई और अधिकारी भी थे.
क्या निर्देश दिया रांची उपायुक्त ने अधिकारियों को
हम सभी जानते हैं कि उपायुक्त या कलेक्टर जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी होते हैं. इस लिहाज से उपायुक्तों को एक समय अंतराल के बाद भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तय किए गए मानकों का पालन करना पड़ता है. इसी कड़ी में राहुल कुमार सिन्हा ईवीएम वेयर हाउस पहुंचे. उन्होंने बक्सों को खुलवा कर भी ईवीएम की स्थिति देखी. उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. ईवीएम की सुरक्षा और इसके रखने के तौर-तरीकों के संबंध में उन्होंने कई निर्देश दिए.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी इस निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. यह व्यवस्था है कि जब भी निरीक्षण ऐसे समय में किया जाए तो जिले में सक्रिय राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें. इसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भी भेजी जाती है जिसके माध्यम से दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट मिलती है.