धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के बाघमारा में खतियानी नेता जयराम महतो की सक्रियता बढ़ गई है. सेल पिकर मजदूरों का शोषण बंद नहीं हुआ तो बाघमारा में खून की नदी बहेगी, यह चेतावनी है जयराम महतो की. शनिवार को वह बाघमारा में थे. अधिकारियों की बातों से इतने नाराज हुए कि पानी का बोतल टेबल पर पटक दिया. बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो और महाप्रबंधक अनूप कुमार राय के बीच तनावपूर्ण माहौल में वार्ता हुई. बेनिडीह में संचालित साइडिंग में 133 सेल पिकर मजदूरों को निर्धारित वेतन नहीं देने, सीएमपीएफ कटौती में पारदर्शिता नहीं लाने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर यह वार्ता चल रही थी कि हंगामा हो गया.
मांगों पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने से जयराम महतो आग बबूला हो गए. उन्होंने अधिकारियों को खूब भला बुरा कहा. चेतावनी दी कि सेल पिकर मजदूरों का शोषण बंद नहीं हुआ तो मजदूर जोरदार आंदोलन करेंगे. मजदूरों का अगर थोड़ा भी नुकसान हुआ तो बाघमारा में खून की नदी बहेगी, लेकिन इस बार हमारा खून नहीं बहेगा. उन्होंने अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाया कि मजदूरों का वेतन काटकर आप लोग कमीशन खाते है.
अगर मजदूरों की समस्याओं का निष्पादन नहीं हुआ तो पूरे ब्लॉक क्षेत्र का चक्का जाम कर देंगे और इसकी पूरी जवाबदेही प्रबंधन की होगी. जयराम महतो ने टेबल पर पानी का बोतल भी फेंका और कागजात उठाकर चलते बने. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि उन्होंने कहा कि सांसद ढुल्लू महतो के इशारे पर प्रबंधन काम कर रहा है और मजदूरों का शोषण कर रहा है. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से ही ढुल्लू महतो विधायक थे, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में धनबाद से भाजपा के सांसद चुने गए है. जो भी हो, लेकिन जय राम महतो का तेवर काफी आक्रामक था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो