धनबाद(DHANBAD): धनबाद में रहकर बिहार में बालू घोटाला करने वालों की गिरफ्तारी की सूची लंबी होती जा रही है. पटना से धनबाद पहुंची खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने धनबाद के कोयला किंग रहे स्वर्गीय सुरेश सिंह के बड़े पुत्र अजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है .सोन नदी से बालू खनन में गड़बड़ी की पटना प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है.
अगली गिरफ्तारी अब किसकी
सूचना के मुताबिक पूछताछ के लिए अजय सिंह को ईडी कार्यालय बुलाया गया था. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है .अजय सिंह आदित्य मल्टी कॉम कंपनी से जुड़े हैं. यह कंपनी बालू खनन का काम करती है. इस कंपनी के साथ-साथ अन्य पर 250 करोड़ राजस्व चोरी करने का आरोप है. सुरेश सिंह के बेटे की गिरफ्तारी के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि अगली गिरफ्तारी अब किसकी होगी. प्रवर्तन निदेशालय ने एक सप्ताह पहले ब्रॉडसंस के पूर्व निदेशक पुंज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुंज सिंह भी धनबाद के ही रहने वाले हैं. इसके पहले धनबाद के कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. धनबाद के लोगों में पहली गिरफ्तारी जगन सिंह की हुई थी. उसके बाद एक-एक कर कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
बिहार के विभिन्न स्थानों में दर्ज मुकदमे के आधार पर शुरू हुई जांच
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल जून महीने में झारखंड के 11 स्थानों पर छापेमारी की थी. इसमें बालू के अवैध कारोबार से जुड़े कई कागजात मिले थे. इसके बाद ईडी ने एक-एक कर गिरफ्तारियां शुरू की है. प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के विभिन्न स्थानों में दर्ज मुकदमे को आधार बनाकर जांच शुरू की और उसके बाद गिरफ्तारियां हो रही है. बताया जाता है कि अजय सिंह की कंपनी एस जी इंफ्रा बिहार में बालू सिंडिकेट में शामिल प्रमुख कंपनी आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है.
आदित्य मल्टी कॉम कंपनी के खिलाफ दर्जनों एफआईआर
अजय सिंह पर आरोप है कि वह आदित्य मल्टी कॉम कंपनी के साथ मिलकर बालू के अवैध खनन के काले कारोबार में शामिल है. इन कंपनियों के खिलाफ बिहार के खान एवं भू तत्व विभाग ने दर्जनों एफआईआर कर रखी है. सुरेश सिंह धनबाद के कोयला किंग कहे जाते थे. वह मूल रूप से भोजपुरी के कुल हड़िया के रहने वाले थे. अजय सिंह फिलहाल धनबाद के साथ साथ कोलकाता के बालीगंज में रहते हैं. अजय सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए पटना बुलाया था और दो-तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो