रांची(RANCHI): दुर्गा पूजा के दौरान रांची राजधानी की प्रमुख सड़कों पर जबरदस्त भीड़ रहती है. कई रोड तो जाम के कारण लोगों को पैदल चलना मुहाल हो जाता है. मेले की भीड़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हो जाती है.कई स्थानों पर बैरिकेडिंग किए जाते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान हर मोबाइल पास रोड पर आवागमन सबसे अधिक चुनौती पूर्ण रहता है. किशोरगंज के भारत माता चौक के बाद भीड़ की स्थिति देखकर लोगों के पसीने छूटने हैं. इस बार दुर्गा पूजा में जबरदस्त भीड़ हो रही है. पूजा पंडाल और इसके आसपास भीड़ उमड़ रही है.
पुलिस के लिए भीड़ को संभालना बड़ी चुनौती
मेला के रेला को संभालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है.इस बार भी दुर्गा पूजा के मेला के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं. बावजूद इसके कई स्थानों पर स्थित असहज हो रही है. 15 स्थान पर पुलिस ने ड्रॉप गेट बनाए हैं. चार पहिया वाहनों का मूवमेंट बहुत मुश्किल हो रहा है. अभी नवमी और दसवीं का मेला बाकी है.
बाइक से सड़कों पर घूमे अधिकारी
नवरात्रि से लगभग एक महीने पहले से ही दुर्गा पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था और विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तैयारी शुरू हो जाती है. इसके मद्देनजर कहीं निर्णय लिए जाते हैं रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी चंदन कुमार सिन्हा अपने मातहत अधिकारियों के साथ सारी चीजों की मॉनिटरिंग करते रहे हैं. महाष्टमी की रात दोनों अधिकारी बाइक से शहर का जायजा लेने पहुंचे.चंदन कुमार सिन्हा बुलेट मोटरसाइकिल पर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को लेकर शहर भ्रमण पर निकले.
क्या कहा अधिकारियों ने
रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि चूंकि शहर में चार पहिया वाहन से मूवमेंट करना परेशानी दायक है. इसलिए बाइक से घूम-घूम कर विभिन्न पूजा पंडाल का मुआयना किया गया पूजा समिति के लोगों से व्यवस्था के संबंध में बातचीत की गई. इसके अलावा जो अधिकारी हैं, पुलिसकर्मी हैं ,उनको भी आवश्यक निर्देश दिए गए. ताकि महानवमी और विजयादशमी, रावण दहन की भीड़ को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जा सके. राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्याप्त संख्या में अलग-अलग स्थान पर पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.इसके अतिरिक्त अलग दस्ता भी तैयार है जो इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है.
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक जो बुलेट गाड़ी चल रहे थे, उन्होंने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते व्यवस्था को देखने के लिए वे लोग सड़कों पर गए और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया.भीड़ के नियंत्रण से संबंधित कुछ कमियों को दूर करने का भी निर्देश दिया गया है. लोगों से अपील है कि वे लोग महा नवमी और दशहरा का आनंद पूरे उत्साह के साथ शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारा के साथ उठाएं.