धनबाद(DHANBAD): क्या 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद रेलवे ने अपने निर्णय में बदलाव करने की सोची है. क्या अब शीत ताप नियंत्रित बोगियों की जगह साधारण बोगियों की संख्या ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी.आखिर कोई तो वजह होगी कि रेलवे को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की याद आने लगी. क्या यह सब निर्णय लोकसभा चुनाव में एक वर्ग विशेष के बीजेपी से मुंह मोड़ने के बाद लिया गया है. 2023 में ट्रेनों से लगातार स्लीपर की बोगियां कम कर थर्ड और सेकंड एसी की बोगियां बढ़ाई गई. ट्रेन में एसी बोगियों के बढ़ने के बाद जनरल और स्लीपर बोगियों में भीड़ अनियंत्रित होने लगी. लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों की साधारण बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी. इसके बाद अब फिर ट्रेनों में जनरल बोगियां बढ़ाई जा रही है.
12 नवंबर से इंदौर से और 14 नवंबर से हावड़ा से ट्रेन का नया कंपोजिशन शुरू होगा
जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में दो थर्ड एसी बोगी को हटाकर इसके बदले दो साधारण कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. 12 नवंबर से इंदौर से और 14 नवंबर से हावड़ा से ट्रेन का नया कंपोजिशन शुरू होगा. अब शिप्रा एक्सप्रेस में दोनों ओर से छह के बदले चार थर्ड एसी और दो की जगह चार जनरल बोगिया होगी. शिप्रा एक्सप्रेस में फिलहाल एक फर्स्ट एसी के अलावा 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनामी और 6 स्लीपर बोगिया, एक पैंटी कार और दो जनरल एवं एक एसएलआर बोगी जोड़ी जाती है. लेकिन अब इसका कंपोजिशन बदल जाएगा. नए कंपोजिशन के मुताबिक शिप्रा एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी की एक, सेकंड एसी की दो, थर्ड एसी की चार, थर्ड एसी इकोनॉमी की दो, स्लीपर की छह ,एक पैंटी कार के अलावा चार साधारण और एक एसएलआर बोगी रहेगी.
पटना से चलने वाली दो इंदौर ट्रेनों का कंपोजीशन भी बदल जाएगा
जानकारी निकलकर आ रही है कि हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना से चलने वाली दो इंदौर ट्रेनों का कंपोजीशन भी बदल जाएगा. इधर ,मार्च महीने में ही रेलवे ने एलेपी एक्सप्रेस में 2 सेकंड एसी बोगी हटकर एक स्लीपर और एक जनरल बोगी जोड़ने की घोषणा की थी .22 जुलाई से ट्रेन नई कंपोजिशन के साथ चलेगी. इसी तरह धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में 15 अगस्त से और पटना धनबाद गंगा एक्सप्रेस में 16 अगस्त से दो स्लीपर बोगी हटाकर ट्रेन में दो जनरल बोगी जोड़ी जाएगी. गंगा सतलज में 11 अगस्त से धनबाद और 13 अगस्त से फिरोजपुर में ट्रेन में दो सेकंड एसी कोटा हटाकर उसके बदले एक स्लीपर और एक जनरल बोगी जोड़ी जाएगी.
अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सफर पर रेलवे ध्यान दे रहा है
मतलब बहुत साफ है कि अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सफर पर रेलवे ध्यान दे रहा है. 2023 में तो ताबड़तोड़ साधारण बगियां को हटाकर एसी कोच लगाई जाने लगी. उस समय तो रेलवे के निर्णय सब को चौंका रहे थे. ऐसा लग रहा था कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग अब रेलवे के लिस्ट में नहीं है. लेकिन अब फिर निर्णय में बदलाव किया जा रहा है और ट्रेनों में साधारण बगियां को लगातार बढ़ाया जा रहा है .ऐसा रेलवे 2024 के चुनाव के बाद ही क्यों निर्णय ले रहा है ,इसको 2024 के चुनाव परिणाम से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो