रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ मेले से एक ऐसा मामला सामने आय़ा है. जिसे सुन आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की कोई मां ऐसी कैसे हो सकती है कि अपने नवजात बच्चे को मेले में अकेले छोड़ कर भाग सकती है. मिली जानकारी के अनुसार आज एक नवजात बच्चा स्थानीय लोगों द्वारा मेले से बरामद किया गया. दरअसल मेले में आज सुबह बच्चें के रोने की आवाज आ रही थी. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो देखा की एक नवजात बच्चा जमीन में पड़ा हुआ है और चिंटियों द्वारा उसे काटा जा रहा है. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया. साथ ही धुर्वा थाना को भी इसकी सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की जानकारी सीडब्ल्यूसी और करूणा आश्रम को दी.
आज ही बच्चा का हुआ जन्म
सूचना मिलते ही करूणा आश्रम के कार्यकर्ता थाना पहुंचे और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रानी चिल्ड्रन अस्पताल मे भेजा गया. फिलहाल बच्चे का इलाज डॉक्टरों के निर्देश पर किया जा रहा है. डॉक्टरों ने जांच के बारे में बताया कि बच्चे का जन्म आज सुबह ही हुआ है. जिसके बाद उसे मेले में छोड़ दिया गया. लेकिन भगवान की कृपा रही की बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य है. थोड़ी दिनों के इलाज के बाद बच्चे को करूणा आश्रम भेज दिया जाएगा.
चर्चा का विषय बना बच्चा
बता दें कि मेले में नवजात बच्चे मिलना वहां के लिए एक चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की जब वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को देखा था तो बच्चे को चिंटीया काट रही थी. वहां मौजूद सभी को लगा था की बच्चा बच नहीं सकेगा. लेकिन इसे भगवान जगन्नाथ की ही कृपा माना जा सकता है क्योंकि इतने कष्ट सहने के बाद भी बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य है. साथ ही कई लोग इसे भगवान जगन्नाथ का चमतकार मान रहे है. लोगों का कहना है कि मेले में काफी आवारा कुत्ते घूम रहे थे. लेकिन तब भी बच्चे को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.