जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): पूर्वी सिंहभूम का सबसे बड़ा एमजीएम अस्पताल सुर्खियों में बना रहता है. कभी अस्पताल में लावारिस तौर पर मृत व्यक्ति की लाश पड़ी होती है तो कभी आईसीयू वार्ड में मरीजों का इलाज जमीन पर लेटा कर किया जाता है. लेकिन इस बार एमजीएम अस्पताल में कुछ ऐसी घटना घटी जिससे एक बार फिर एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर और पूरे कोल्हान में सुर्खियों में बना हुआ है. आपको बता दें इस बार अस्पताल प्रबंधक ने मृत व्यक्ति को जिंदा कर दिया और जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. और इसकी सूचना परिवार वालों को दे दी.
उसके बाद क्या था जिस परिवार के व्यक्ति को मृत घोषित किया गया था उसके परिवार में कोहराम मच गया और जो व्यक्ति को अस्पताल प्रबंधक द्वारा जीवित बताया गया. उसके परिवार वाले यह सोच रहे थे कि भगवान का लाख-लाख शुक्र इतना भारी एक्सीडेंट के बाद वह बच गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
जी हां यह पूरा मामला आदित्यपुर का है, आदित्यपुर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई और इस सड़क दुर्घटना में ललित दत्ता नामक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वही ललित दत्त का पूरा परिवार 2 दिनों से उसकी तलाशी कर रहा था. लेकिन डॉक्टर का कहना है कि ललित दत्ता नामक व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. जो मृतक है उसका नाम है धनंजय हैं.
उधर जिस धनंजय का इलाज अस्पताल में चल रहा था उसके परिवार में यह खबर सुन कोहराम मच गया. बता दें कि बीते 2 दिनों से ललित दत्ता की खोज अस्पताल में चल रही थी. लेकिन ललित दत्ता का कुछ अता पता नहीं था. वही दूसरी तरफ धनंजय को अस्पताल द्वारा इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी. जिसके कारण वह अस्पताल में नहीं मिल रहा था. लेकिन अस्पताल का कहना है कि धनंजय की मौत हो चुकी है . और उसका डेड बॉडी मर्चरी में रखा हुआ है. जब मर्चरी में देखा गया तो पूरा मामला का खुलासा हो गया और ललित दत्ता का शव पर धनंजय का नाम लिखा था.
ललित के परिवार को 1 दिन और करना होगा इंतजार
जिसके बाद परिवार वालो ने अस्पताल में हंगामा करने लगे. हालांकि 2 दिन बीत चुका है जिसके कारण अब 1 दिन और इंतजार करना पड़ेगा. तब ललिता का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इससे तो साफ जाहिर है कि अस्पताल की लापरवाही ऐसी कि मृत व्यक्ति को जिंदा कर दिया और जो जिंदा है उसे मृत कर दिया. अब अस्पताल में इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.