रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. भाजपा की ओर से झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से 11 पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. सिर्फ धनबाद,चतरा और गिरीडीह पर नामों के इलान का इंतजार है.इस देरी ने दावेदारों की दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है. इसमें चतरा से अपनी दावेदारी पेश करने वाले कमलेश सिंह की नाम की चर्चा जोर शोर से जारी है. लेकिन अब देखना है कि भाजपा चतरा के रण में एनसीपी अजित गुट के कमलेश सिंह पर दाव लगाती है या कुछ और ही माजरा है. चतरा के रण में कुछ भी हो कमलेश सिंह एनडीए के साथ है और आगे भी रहेंगे,इसका दावा कर रहे है.
इस संबंध में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति करने वाले सभी लोग चुनाव लडने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी चतरा से लोकसभा चुनाव लडने का मन बनाया है. चतरा में वह लगातार काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो अजीत पवार से चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि निर्णय एनडीए के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी व जेपी नड्डा जी को लेना है. उन्होंने कहा कि उनका जो निर्णय होगा उसे वह स्वीकार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि टिकट मिले या नहीं मिले वह सम्पूर्ण राज्य में एनडीए गठबंधन को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि एनसीपी पूरे दम के साथ राज्य की सभी सीटों पर जीत दिलाने का काम करेगी.
LS Election 2024: चतरा की सीट किसके झोली में जाएगी,दावेदारों की दिल की धड़कन बढ़ी,एनसीपी से कमलेश भी है दावेदार
Published at:04 Mar 2024 10:25 AM (IST)