धनबाद(DHANBAD): चुनाव प्रचार के क्रम में शनिवार को धनबाद पहुंचे झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने यह भी कहा कि आलमगीर आलम और इरफान अंसारी को सर्विसिंग के लिए गंगा नदी में भेजना होगा. संथाल परगना में शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी का मुद्दा भी उठाया. कहा कि स्कूलों में छुट्टी शुक्रवार को नहीं, मंगलवार को मिलनी चाहिए. असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किए जाने के मुद्दे पर भी झारखंड की वर्तमान सरकार को घेरा. कहा कि अगर झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा है, तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी जगह होनी चाहिए.
उन्होंने लोगों से अपील की कि अगली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए झारखंड के लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करें और भाजपा की सरकार बनाये. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह हिंदुओं को बांटना चाहते है. लेकिन भाजपा उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी. हिमंता विश्व सरमा धनबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. झारखंड में चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक घमासान तेज होता जा रहा है.
आरोप- प्रत्यारोप के स्वर तीखे होते जा रहे है. शह -मात का खेल खेल भी तेज होता दिख रहा है. जहां-जहां जिनकी सीट फंसी हुई है, वहां समीकरण बैठाने का जुगाड़ तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में भाजपा के लिए सबसे प्रतिष्ठित सीट धनवार में भी खेल किए जाने की सूचना है. खबर है कि निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय अब भाजपा के पक्ष में आ गए है. इससे भाजपा को निश्चित रूप से राहत मिलेगी,लेकिन माले और झामुमो क्या खेल करेगा ,इसपर सबकुछ निर्भर करेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो