टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान बटलर शहर में हुए गोलीबारी में बाल-बाल बच तो गए. लेकिन इस हमले के बाद ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाने वाला अपराधी कौन था? इस मामले की जांच करते हुए एफबीआई ने हमलावर की पहचान बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है, जो रिपब्लिकन के रूप में मतदान करने के लिए पंजीकृत है. वह पहली बार राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने जा रहा था. उसका निवास घटनास्थल से एक घंटे की दूरी पर स्थित है. उसने 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से स्नातक किया. नेशनल मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव में 500 डॉलर का स्टार अवार्ड भी मिला. थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के पिता, 53 वर्षीय मैथ्यू क्रुक्स ने एक समाचार चैनल को बताया कि वह अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था.
घटना में बाल बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति ने क्या कहा
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "सरसराहट की आवाज़ और गोलियों की आवाज़ सुनकर मैं तुरंत समझ गया कि कुछ गड़बड़ है. गोली मेरी स्कीन को छूकर निकल गई." हालांकि उस समय तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली आखिर किसने चलाई और निशाना कौन था.
वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने सीक्रेट सर्विस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं रैली में मारे गए व्यक्ति और घटना में बुरी तरह घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूँ." उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा - गॉड ब्लेस अमेरिका!"
दाहिने कान में लगी गोली
सीक्रेट सर्विस अमेरिका की संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसी है और यह होमलैंड सुरक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है. इसने बताया कि 78 वर्षीय ट्रंप शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी शाम 6.15 बजे एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. इसमें एक नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. गोली ट्रंप के कान में भी लगी.