रांची(RANCHI): झारखंड में CGL परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. छात्र नेता सड़क पर आंदोलन कर रहे है. प्रदर्शन कर आयोग से परीक्षा को रद्द करने की मांग करने में लगे है. लेकिन इस बीच अब आयोग को ही धमकी भरे मेल भेजे जा रहे है. सभी अधिकारी और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मेल के बाद आयोग के कर्मचारी और अधिकारी दहशत में है. आखिर क्या परीक्षा लेना गुनाह है.यह सवाल पूछ रहे है.
दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेस कर परीक्षा के सभी बिंदुओं की जानकारी दी. बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी के जो आरोप लग रहे है यह गलत और बेबुनियाद है. इसमें किसी तरह का कोई तथ्य नहीं है. रिजल्ट जारी किया गया है अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है. लेकिन इन सब के बीच मेल के जरिए आयोग के अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कई मेल धमकी भरे भेजे गए है. सुधीर कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ई मेल से धमकी दी जा रही है. इस मेल की जानकारी पुलिस को दी गई है.
सचिव का कहना है कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. जो लोग आरोप लगा रहे है उनके पास कोई साक्ष्य नहीं है. आयोग ने जब प्रदर्शन कर रहे लोगों से सबूत मांगा था तो खाली सीडी और पेन ड्राइव दिया गया. इससे ही साफ है कि सिर्फ छात्र के नाम पर क्या खेल चल रहा है. छात्रों को बर्गालाने का काम किया जा रहा है.