दुमका - लोकसभा चुनाव के मध्य नजर झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतिम चुनावी सभा दुमका के हवाई अड्डा मैदान में हुई. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार भाषण दिया.उन्होंने संथाल परगना की सामाजिक समस्या को उठाया और लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की.
संथाल परगना के मुद्दों के बारे में क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला करते हुए कहा कि यह सभी लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक है. संथाल परगना के कई क्षेत्रों में आदिवासी बेटियों की जगह जमीन और जान पर खतरा उत्पन्न हो गया है. घुसपैठियों ने यहां की सामाजिक पहचान को मिटाने का काम किया है. दूसरी तरफ राज्य में सरकार चला रहे लोग इन्हें संरक्षण देने रहे हैं.मोदी ने यह भी कहा कि यहां की बेटी को 50-50 टुकड़े कर दिए गए हैं.इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति अपनाती है.आदिवासी दलित और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लूट रही है.उन्होंने कर्नाटक में ओबीसी कोटे के अंदर मुसलमान को दिए गए आरक्षण का जिक्र किया.अपने जोरदार संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब तक इस देश में मोदी है तब तक कोई आदिवासी, दलित पिछड़ों का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है.
लव जिहाद का जिक्र किया मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में दिए अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेशी झारखंड की आदिवासी बहन बेटियों को जाल में फंसा कर उनकी जमीन हड़प ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि पहली बार लव जिहाद शब्द का प्रयोग झारखंड से ही सुनने को मिला है. इसलिए केंद्र में एक मजबूत सरकार की जरूरत है जिसके लिए हर व्यक्ति का वोट बीजेपी को चाहिए.
4 जून के बाद तेज होगा अभियान -मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार एक गंभीर विषय है.सरकार में शामिल लोग भ्रष्टाचार में गहरी जड़ बनाए हुए हैं.4 जून के बाद पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा. जिन्होंने गरीब जनता का पैसा लूटा है, उन्हें दंडित किया जाएगा और पैसा वापस लिया जाएगा.
तीन लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से की अपील
दुमका में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस चुनावी सभा से राजमहल,गोड्डा और दुमका लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने का प्रयास किया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जब अपने घर जाएं तो अपने क्षेत्र में मंदिर या देवस्थान में जाकर मोदी के लिए आशीर्वाद मांगें . इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा क्षेत्रीय विधायकगण के अलावा प्रत्याशी निशिकांत दुबे, सीता सोरेन और ताला मरांडी भी मौजूद थे.