टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- चार साल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद हेमंत सोरेन की सरकार अपनी कामयाबियां गिना रही है. मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार का बखान किया और बीच-बीच में भाजपा पर भी बरसते औऱ तोहमते लगाते रहें.
भाजपा पर तंज
आगामी चुनाव मौसम को देखते हुए ऐसा लगा कि हेमंत सोरेन सरकार कोई भी चुक नहीं करना चाहती है. उन्होने अपनी सरकार की उन योजनाओं को बारे में बताया जिससे गांव में रह रहे आम आदमी की जिंदगी में भी बदलाव की बयार बह रही है. उनकी तकदीर संवर रही है औऱ उनका भविष्य बढ़िया है. इस दौरान भाजपा पर भी हमला करते नजर आए.
राशन कार्ड
सोरेन ने बताया कि उनकी सरकार ने बीस लाख अतिरिक्त राशन कार्ड बनाया औऱ उन लोगों के पेट के भूख शांत करने की कोशिश की. जिनकी फकाकाशी भरी जिंदगी में इसकी सख्त जरुरत थी. लेकिन, पूर्ववर्ती सरकार ने न ही इनकी सुध ली औऱ न ही इनकी जिंदगी के बारे में तनीक सोचा .
पेंशन
पेंशन देने को लेकर अक्सर सीएम हेमंत आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बोला करते रहे हैं. यही बाते उन्होंने यहां भी दोहरायी और पहले की बीजेपी सरकार पर तंज कसा. उनका कहना था कि पहले 16 लाख गरीबों को पेशन दिया जाता था. लेकिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन की सरकार आई तो 36 लाख लोगों को हर महीने पेशन का लाभ दे रही है. जो अपने आप में एक मिसाल है.
किसान
राज्य के मुखिया ने राज्य के किसानों की दशा पर भी चर्चा की. उनका दावा था कि उनकी सरकार के दौरान इनकी जिंदगी में बदलाव लाने की पुरजोर कोशिश की गई. हेमंत सोरेन का आरोप था कि भाजपा ने सिर्फ बीस हजार किसानों को ही किसान क्रेडिट कार्ड ही दिया, जबकि उनकी सरकार ने चार साल में ही 20 लाख अन्नदाताओं की तकदीर संवार दी.
जेपीएसएसी
जेपीएएसी परीक्षा के रिजल्ट पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की वाहवाही बटोरने की कोशिश की. उनका कहना था कि पहले की सरकार में सिर्फ धांधली के सिवा कुछ नहीं होता था. जब जनता ने उनकी सरकार को चुना तो पहली बार जेपीएसएसी का रिजल्ट निकला. कई बच्चे बीडीओ और सीओं बनकर अपने परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं.
राज्यपाल का जिक्र
भगवा पार्टी पर तंज कसने औऱ हमलावर रुख अपनाये हेमंत इतने से ही नहीं रुके, उनका आरोप था कि जहां-जहां भी डबल इंजन की सरकार नहीं है, वहां तंग किया जाता है. राज्यपाल के साथ कानाफूसी करके बिलों में अंड़गा डाला जाता है. उन्होंने स्थानीय नीति औऱ नियोजन नीति का भी जिक्र किया कैसे इसे रोककर नाइंसाफी की जा रही है.
आखिरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिया कि जब झारखंड के बनें 25 साल पूरा होंगे तो एक युवा राज्य होगा. जैसा की पिछली सरकार ने इसे बीमारू राज्य बना दिया था.
मुख्यमंत्री ने जनता से वादा किया कि हर साल सरकार आपके गांव और दरवाजे तक पहुंचेगी औऱ आपकी समस्याओं सुनेगी औऱ आपका समाधान करेगी .