☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

झारखंड के इस चर्चित विधायक को विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का मिलेगा साथ,पढ़िए इस रिपोर्ट में 

झारखंड के इस चर्चित विधायक को विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का मिलेगा साथ,पढ़िए इस रिपोर्ट में 

धनबाद(DHANBAD):झारखंड के चर्चित विधायक सरयू राय और कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच 36 का आंकड़ा जग जाहिर है. सरयू राय फिलहाल जमशेदपुर पूर्वी से विधायक हैं. इस बार वह निर्दलीय के बजाय जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस क्रम में उनका लगातार पटना दौरा जारी है. सरयू राय ने 13 जुलाई की रात को ट्वीट किया है कि पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. विधानसभा चुनाव में हमारी संभावित भूमिका के बारे में संक्षिप्त परंतु फलदायक चर्चा हुई. साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. शेष निर्णय जदयू पार्टी लेगी. मतलब साफ है कि सरयू राय झारखंड में जदयू कोटे से चुनाव लड़ेंगे. यह भी चर्चा है कि सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी के बजाय अपनी पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ सकते है. जमशेदपुर पश्चिम से फिलहाल बन्ना गुप्ता विधायक हैं.

सरयू राय ने निर्दलीय हासिल की थी जीत 

दरअसल 2019  में जमशेदपुर पश्चिम से जब भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो वह जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी गए. उनका मानना था कि भाजपा से उन्हें टिकट नहीं मिलने की असली वजह उस समय के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. इसलिए वह जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उस समय जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास थे .लोगों का समर्थन मिला. रघुवर दास से नाराज लोगों ने सरयू राय का दिल खोलकर स्वागत किया. नतीजा निकला कि  सरयू राय चुनाव जीत गए. लेकिन उस समय जो बातचीत हुई थी, उसके अनुसार यह तय हुआ था कि जमशेदपुर पूर्वी से दोबारा वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. रघुवर दास से नाराज लोगों में से किसी के लिए सीट छोड़ देंगे. अब 2024 का विधानसभा चुनाव सामने आ गया है. निर्दलीय चुनाव लड़ने के बजाय वह किसी पार्टी का सहारा खोज रहे हैं और इसी क्रम में जदयू उनको बेहतर दिख रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके पुराने और अच्छे संबंध भी रहे हैं. इस वजह से उम्मीद की जाती है कि जदयू उन्हें टिकट दे सकता है. वैसे सरयू राय दो-तीन दिन पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी थी. इस भेंट को भी चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

जदयू की भी है बड़ी भूमिका 

फिलहाल जदयू और भाजपा में गठबंधन है. केंद्र सरकार में भी जदयू की बड़ी भूमिका है. झारखंड में भी 2024 के विधानसभा चुनाव में जदयू सीट का डिमांड कर सकता है. इसकी जमीन तैयार की जा रही है. सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से अथवा जमशेदपुर पश्चिम से जहां से भी चुनाव लड़े, जदयू के टिकट पर अगर चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा को समर्थन देना पड़ेगा और यह सरयू राय के लिए फलदायक हो सकता है .वैसे झारखंड में 2024 के चुनाव की रूपरेखा तैयार होने लगी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ शनिवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मिले. हेमंत सोरेन ने शनिवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान आपातकाल को लेकर भाजपा के स्टैंड पर कहा कि भाजपा क्या कहेगी, क्या करेगी, उसे ही पता है. लेकिन जनता अब वह नहीं है जो भाजपा को लगता है .भाजपा समझती है कि हर चीज पैसे से खरीदी जा सकती है. लेकिन भाजपा को समझ लेना चाहिए कि अब जनता बदल चुकी है.

रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह

Published at:14 Jul 2024 10:54 AM (IST)
Tags:the hindu analysis in hindielections in andhra pradeshthe hindu daily news analysis in hindicongress leads in rajasthanthe hindu analysis in englishkarnataka assembly electionsassembly elections 20232023 assembly electionsthe hindu news analysis in englishkarnataka assembly elections 2023karnataka assembly electionassembly election 20232023 assembly electionthe hindu newspaper today in englishthe hindu news analysisthe hindu analysis today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.