रांची(RANCHI): - जगन्नाथपुर रथ मेला का टेंडर पूरा हो गया है. इस बार यह टेंडर एक बाहरी कंपनी को मिला है. इस कंपनी ने सबसे अधिक बोली लगाई थी. टेंडर प्रक्रिया में 6 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. मालूम हो कि रांची का जगन्नाथपुर रथ मेला इस बार बड़े धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है.
मेला आयोजन और व्यवस्था के लिए हर साल रांची जिला प्रशासन के द्वारा टेंडर निकाला जाता है. इस बार भी टेंडर निकला.इसमें 6 लोगों ने हिस्सा लिया. इन 6 लोगों में से सबसे अधिक बोली आर एस इंटरप्राइजेज की ओर से लगाई गई. 75 लाख 500 रुपए का टेंडर फाइनल किया गया है.
रांची जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की देखरेख में पूरी टेंडर प्रक्रिया जगन्नाथपुर थाने में संपन्न हुई है. पूरी पारदर्शिता के हिसाब से सारा काम हुआ. मेला संचालन के लिए कंपनी को पूरी व्यवस्था करनी होगी 20 जून से शुरू होने वाले प्रसिद्ध जगन्नाथपुर रथ मेला के दौरान विभिन्न दुकानों के स्टाल लगाए जाते हैं.बहुत सारे मनोरंजक कार्यक्रम पेश करने वाले समूह भी आते हैं. आर एस इंटरप्राइजेज के द्वारा इनकी व्यवस्था की जाएगी और इसके एवज में उन्हें नियमानुसार किराया लेने का अधिकार होगा. किसी प्रकार की शर्तों का उल्लंघन होने पर कंपनी पर कार्रवाई भी की जा सकती है. यह मेला 29 जून तक चलेगा. जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कंपनी को मेला में संचालन का कार्य करना होगा.