TNP DESK: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनावी मौसम में दल-बदल की फसल तेज होने लगती है. वर्तमान संदर्भ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके वर्तमान में मंत्री से जुड़ा है. शनिवार को लोबिन हेंब्रम से मुलाकात के बाद जमशेदपुर गए थे. जमशेदपुर से फिर कल रात कोलकाता पहुंचे. फिर आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं.
दिल्ली पहुंचने का कारण बताया चंपाई सोरेन ने
दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. झारखंड से निकली हवा वहां भी फैल गई. वर्तमान हेमंत सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन वैसे तो यह कहा है कि यह उनका निजी दौरा है.जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे भाजपा में जा सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि- वे जहां थे, वहीं हैं... लेकिन यह साफ तौर नहीं कहा कि कल वे कहां रहेंगे...
लोबिन हेम्ब्रम शनिवार को मिले थे चंपई सोरेन से
झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित और पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम से शनिवार को चंपाई सोरेन से मुलाकात की थी. बंद कमरे में मुलाकात लगभग 40 मिनट तक हुई. सूत्रों के अनुसार बात कयासों के अनुरूप हुई है. चर्चा यह है कि 6-7 विधायकों के साथ चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
कोलकाता में भी बीजेपी के बड़े नेता से मुलाकात की
शनिवार को जमशेदपुर से चंपाई सोरेन कोलकाता पहुंचे. यहां बताया जा रहा है कि भाजपा के एक बड़े नेता से मुलाकात हुई. बाद आज सुबह दिल्ली पहुंचे. 2 दिनों तक यहां रहेंगे. किसी तीसरी जगह पर दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री स्तर के दो नेता मुलाकात करेंगे. इस पूरे प्रकरण में लोबिन हेंब्रम मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं.