चाईबासा (CHAIBASA): बच्चों को शिक्षा का दीप जलाने के बजाय इन दिनों धर्म परिर्वतन का पाठ पढ़ाया जा रहा है. ऐसी ही एक मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के केन्दो पंचायत के देवगांव से सामने आया है. जहां बच्चों को पढ़ाई के नाम पर दूसरे धर्म की पुस्तक दिए जाने और धार्मिक पाठ पढ़ाये जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस ने इस मामले में बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों में तीन युवतियां व एक युवक शामिल है. फिलहाल पुलिस पकड़ में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि देवगांव में तीन दिनों से कुछ युवक- युवतियां शिक्षा को बढ़ावा देने का उद्देश्य से गांव में आए थे. और यहां आकर वे लोग बच्चों को पेंसिल, पेन, कॉपी इत्यादि वितरण कर रहे थे. साथ ही युवकों द्वारा कहा गया था कि हम गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी देंगे. इसे लेकर ग्रामीण राजी हो गए थे और देवगांव नीचे टोला के कोलसाई में गांव के बच्चों ने पढ़ाई शुरू कर दी.
ग्रामिणों ने उप मुखिया को दी इसकी जानकारी
जिसके बाद बुधवार की शाम को जब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. तो कुछ लोगों की नजर पड़ी कि बच्चों को दूसरे धर्म की किताबें दी गई हैं. जिसमें धार्मिक बातें लिखी हुई हैं. इससे स्थानीय ग्रामीण नाराज हो गए. जिसके बाद ग्रामिणों ने इसकी जानकारी पंचायत के उप मुखिया संगीता सवैया को दी.
पुलिस युवकों से कर रही पूछताछ
वहीं ग्रामीणों ने इस बारे में चक्रधरपुर थाना को भी सूचित करते हुए कहा कि कुछ युवक- युवतियां गांव में आकर बच्चों को दूसरे धर्म की किताबें पढ़ा कर धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. इसके बाद चक्रधरपुर थाना के एसआई विवेक पाल दल बल के साथ गांव पहुंचे और युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस युवकों से पूछताछ में कर रही है.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा