जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर के कदमा में स्थानीय लोगों ने शास्त्रीनगर के रोड नंबर 13 और 14 के बीच खाली पड़ी जमीन पर पार्क की जगह रोड बनाने पर मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया था. जिसके बाद आज यानी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद सड़क निर्माण स्थल पहुंचे और काम को बंद करा दिया. बन्ना गुप्ता खुद पैदल चलकर बारीकी से जांच करते हुए निर्माण कार्य में लगे संवेदक को काम बंद करने का निर्देश दिया.
मंत्री ने की थी चिल्ड्रन पार्क बनाने की घोषणा
बता दें कि बीते कल शास्त्रीनगर से लोगों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला जलाया था. आक्रोशित लोगों ने कहा था कि इस स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री ने पहले बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब यहां सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. लोगों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बन्ना गुप्ता का पुतला फूंका और आने वाले चुनाव में वोट नहीं देने की बात कही थी. इसके बाद बन्ना गुप्ता सक्रिय हुए सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और काम को बंद कराया. शुक्रवार को पुतला फूंके जाने पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोगों का प्यार है. लोगों ने हमें वोट दिया है तो हमसे ही नाराजगी होगी और यही कल देखने को मिला था.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर