रांची(RANCHI): मेरी कॉल जहां तक जाती है वहां मेरी गोली भी जा सकती है. जिन्हें कॉल गयी है देर सबेर गोली भी पहुचेगी.ऐसा धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पोस्ट मयंक सिंह नाम से फेसबुक पर पोस्ट कर कारोबारियों को धमकी दिया है. साथ ही शुक्रवार को रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी को गोली मारने की जिम्मेवारी भी ली है. मयंक सिंह ने पोस्ट में लिखा है कि रंजीत गुप्ता को ईश्वर ने बचा लिया,हमने उसे मार दिया है. अब नई जिंदगी मिली है तो जुबान पर लगाम रखे. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दिया है.रांची सिटी एसपी के निर्देशन में एक टीम गठित कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि अरगोड़ा मामले में पुलिस जांच कर रही है,जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि एक पोस्ट भी वायरल है जिसपर जांच चल रही है.इस घटना के पीछे एक गैंग का भी नाम सामने आया है.साथ ही शूटर कहाँ से आये और कहां रह रहे थे उसकी जांच की जा रही है.जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
बता दे कि इस धमकी भरे पोस्ट वायरल होने के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.लोग डरे सहमे है.जिस तरह से रांची में गोलियां चल रही है उस गोली के निशाने पर कारोबार से जुड़े लोग है. पिछले चार दिनों में दो लोगों पर गोलियां चलाई गई जिसमें रातू रोड में एक कारोबारी की मौत मौके पर हो गयी जबकि दूसरी घटना अरगोड़ा क्षेत्र में हुई इस घटना में कोयला कारोबारी रंजीत की किश्मत अच्छी थी कि वह बच गया है. फिलहाल रंजीत का इलाज दिल्ली में चल रहा है.रंजीत की पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन पर अरगोड़ा पुलिस ने अज्ञात लोगों के नाम से प्राथमिक दर्ज कर जांच में जुटी है.