रांची(RANHCI): झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी का मनोबल सातवे आसमान पर है. कही लूट तो की हत्या और अपहरण की वारदात हर दिन सुर्खियों में रहती है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें 7 वीं क्लास में पढ़ने वाला लड़का तीन महीने से लापता है. अपने जिगर के टुकड़े को खोजने के लिए मां कभी थाना तो कभी आला अधिकारियों के पास फ़रियाद लेकर पहुँच रही है. लेकिन आश्वासन के सिवा कही से कुछ हासिल नहीं हुआ. अब बच्चें को खोजने की फ़रियाद लेकर मंत्री के पास पहुंची है.
दरअसल मामला रांची के कडरू में रहने वाले सूरज कुमार के अपहरण से जुड़ा है. 10 सितंबर 2024 को अपने घर से स्कूल के लिए निकला. लेकिन उस तीन के बाद वह वापस कभी नहीं लौटा. सूरज डीएवी कपिलदेव में 7 वीं क्लास में पढ़ता था. 10 सितंबर को भी स्कूल पहुंचा. छुट्टी के बाद घर के लिए निकला लेकिन उसके बाद से कोई पता नहीं चला की कहाँ गया.
सूरज की मां ने बताया कि उनके बेटे को अगवा कर लिया गया है. 08 सितंबर को धमकी दी गई थी. आफ कहा गया कि बच्चें को गायब कर देंगे और दो दिनों के बाद उनका बेटा गायब हो गया. इसकी जानकारी भी अरगोड़ा थाना को दिया है. लिखित शिकायत की गई है लेकिन थाना में किसी ने नहीं सुना, थाना में जब बताया कि धमकी डी गई थी. इसपर थाना से बोल दिया गया की वह लोग अच्छे आदमी है. पुलिस खोज लेगी घर जाइए. अब बच्चे की मां मंत्री दीपिका पांडे सिंह के पास पास पहुँच कर गुहार लगाया है. मंत्री ने आश्वाशन दिया है कि उनके बेटे को जल्द पुलिस खोज लेगी. साथ ही दीपिका पांडे सिंह ने रांची एसएसपी को फोन पर बच्चे ई तलाश जल्द करने का आदेश दिया है.