सरायकेला (SARIKELA): सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के राउताड़ा के मृतक करण महतो की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग तेज हो रही है. इसी कड़ी में आज हरिमंदिर परिसर में छह गांव के ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़े तेवर दिए. साथ ही ग्रामीण ने एक स्वर में कहा कि अगर मृतक करण महतो के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी ग्रामीण संसदीय चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
बैठक में रसुनिया,लेंगडीह, सुकसारी, तिरुलडीह, अगुवानडीह, हाथीनादा सही 6 गांवों के ग्रामीण महिला पुरष पहुंचे थे. जिसमे एक स्वर में उपस्थित लोगो ने कहा करण महतो के हत्यारे के गिरफ्तारी में पुलिस प्रशासन लापरवाही कर रही है. जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होंगी. तो संसदीय चुनाव का बहिष्कार करेंगे जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होंगी. ग्रमीणों ने बताया कि मृतक करण महतो की मां रीना महतो ने चांडिल थाना में 6 मार्च को बेटा करण महतो की हत्या साजिश रच कर की गई. पुलिस हत्यारे को गिरफ्तारी ना करके बचाने का प्रयास कर रही है. रोजाना बहाना बनाकर थाना से लौटा दे रही है. वहीं सरायकेला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुर्घटना से मृत्यु बताई जा रही है.
हर बिंदु पर जांच कर रही पुलिस
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा संविधान को ग्रामीण मानें संविधान भारत वर्ष का अंग है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुर्घटना रिपोर्ट आया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट. बीरेंद्र मंडल