रांची (TNP Desk) : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में फिर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हुई. हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ क्रिमिनल रिट याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.
ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पक्ष रखा. वहीं हेमंत सोरेन की ओर से कपिल सिब्बल ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कोई वजह नहीं है जिसके तहत हेमंत सोरेन को पीएमएलए की अपराध में लाया जाए. कपिल सिब्बल ने कोर्ट में लगातार कहा कि ये मामला प्रेडीकेट ऑफेन्स में नहीं आता है.
कथित जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद है हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से सीएम आवास में करीब सात घंटे पूछताछ की थी. इस मामले में इससे पहले भी पूछताछ हो चुकी है. ईडी ने 31 जनवरी की रात में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद 13 दिनों तक ईडी ने रिमांड पर लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी.