टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पुलिस दूसरे की रक्षा करती है. चोर औरअपराधी पुलिस को देखकर भागते हैं. चोर को पकड़ना पुलिस का काम है लेकिन कभी कभार ऐसा भी होता है कि पुलिस भी चोर का शिकार हो जाती है.दिल्ली के एक पुलिस अफसर के साथ ऐसा ही हुआ.
जानिए किस पुलिस अधिकारी के साथ क्या हुआ
दिल्ली में पद स्थापित आईपीएस अधिकारी का कीमती आईफोन गायब हो गया. करीब 2 महीने पहले इस आईपीएस अधिकारी की जेब से एक उचक्के ने यह फोन उड़ा लिया. जब वे ड्यूटी पर थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ.इस आईपीएस अधिकारी का नाम सागर वत्स है. फोन गायब होने के बाद आईपीएस अधिकारी ने इस संबंध में लोकेशन ट्रैक करने के लिए टेक्निकल सेल का सहारा लिया. आईपीएस अधिकारी के पास से जैसे ही यह मोबाइल गायब हुआ तो चोर ने उसे स्विच ऑफ कर दिया. लगभग 2 महीने बाद यह फोन जब ऑन हुआ तो इसका लोकेशन पता चला.
फोन ऑन होने के बाद लोकेशन मिल गया
हम आपको बता दें कि जैसे ही 2 महीने के बाद IPS अफसर से चोरी किया गया आईफोन ऑन हुआ तो इसका लोकेशन झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी थाना अंतर्गत महाराजपुर दिख रहा था. इसकी सूचना साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को दी गई. एक टीम गठित कर फिर छापेमारी शुरू हुई. जिस व्यक्ति के पास ही है फोन था पुलिस को करीब आते देखा वह भागने लगा. लेकिन उसे पकड़ लिया गया. एसपी नौशाद आलम के अनुसार जब पुलिस ने इसे पकड़ा तो बहुत सारे ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को सारी बातों की जानकारी दी. फिर उसे पुलिस गिरफ्तार कर ली. यह है एक चोर की कारिस्तानी की कहानी. कितने शातिर हैं जो पुलिस को भी नहीं छोड़ा.