टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-बाप-बेटे का रिश्ता तो खून का होता , जिस बाप ने उसकी जिंदगी संवारने में अपनी परवाह किए बगैर सबकुछ किया ताकि बेटा लायक बने और उसका नाम रौशन करे. लेकिन, वही औलाद अगर अपने पिता के खून का ही प्यास बन जाए, उसकी हत्या की साजिश रच डाले और अपने रास्ते से हटाने के लिए लाखों रुपए की सुपारी दे दे, तो फिर इसे क्या कहेंगे. लाजमी है कि किसी के माथे पर शिकन उभर आयेगी . सवाल सबके मन में होगा कि आखिर एक बेटे ने ऐसा क्यों किया कि अपने बाप की ही जान लेने पर तुल गया.
बाप को मौत के घाट उतारने का ठेका
दरअसल, रिश्तों के इस पवित्रता पर दाग झारखंड के रामगढ़ में एक पुत्र पर लगा है. इसके पीछे वजह दौलत और नौकरी थी. इसी के चलते उसने अपने पिता को जिंदगी से रुखसत करने का खौफनाक षंडयंत्र रचा और दो पेशेवर शूटरों को चेक के जरिए इसकी सुपारी दे डाली . इस कलयुगी बेटे के नाम अमित कुमार मुंडा है, जो अपने पिता राम जी मुंडा को मरवाना चाहता था .
शाम को शूटरों ने मारी गोली
दो गुंडों को सुपारी देने के बाद , इन शूटरों ने पिता रामजी मुंडा को 16 नवंबर को दफ्तर से लौटते समय उनके घर के सामने ही गोली मार दी, . लेकिन एक कहावत है कि जिस दिन अपकी मौत होनी या कहे विधाता ने जिंदगी से जाने का टिकट तय किया हैं, उसी दिन आपकी रवानगी ऊपर होगी. गोली लगने के बाद किस्मत से रामजी मुंडा की जान बच गई. इस सनसनीखेज घटना के बारे में जब पुलिस ने पड़ताल किया , तो वो भी दंग रह गयी. क्योंकि इस घटना में रामजी मुंडा के बेटे अमित कुमार ही सबसे बड़ा मास्टरमाइंड था. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल, पिता रामजी मुंडा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बेटे ने स्वीकार किया अपना गुनाह
पतरातू एसडीपीओ डा. वीरेंद्र चौधरी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि रामजी मुंडा सेंट्रल कोल्डफील्ड्स लिमिटेड की बांसगढा खदान में काम कार्यरत थे, 16 नवंबर की शाम चार बजे घर के पास बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. घटनास्थल पर पुलिस ने सात एमएम का खोखा मिला है. रामजी मुंडा के ब़ड़े बेटे अमित कुमार मुंडा पुश्तेनी जमीन और पिता की नौकरी पाने के लिए हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए उसने बदमाशों को चार लाख रुपए की सुपारी दी थी. बेटा अमित कुमार मुंडा ने इस घटना में खुद के शामिल होने की बात स्वीकार किया है. इसके साथ ही दोनों शूटरों के बारे में भी जानकारी पुलिस को मुहैया कर दी है.
शूटरो को पकड़ने में जुटी पुलिस
जिन शूटरों ने रामजी मुंडा पर गोली चलाई थी, इसकी तलाश पुलिस पूरे जोर-शोर से कर रही है. इसके लिए लगातार छापेमारी भी जगह-जगह की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सलाखों के पीछे दोनों बदमशा होंगे . बेटे अमित कुमार ने गिरफ्तारी के बाद अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया. उसका कहना था कि उसके पिता रामजी मुंडा का एक महिला से अवैध संबंध था. इसके चलते न तो वो परिवार का ख्याल रखते थे औऱ न ही घर का खर्चा-पानी देने में उनकी कोई दिलचस्पी थी. इसी गुस्से के चलते उसने पिता की हत्या की साजिश रची थी.