धनबाद(DHANBAD): देश में सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है तो डिमांड भी तेज हो रहा है. साथ ही साथ सोने की तस्करी में भी बढ़ोतरी हो रही है. देश में सोने की कीमत नए स्तर को छू रही है. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सोने की कीमत ₹60000 प्रति 10 ग्राम के ऊपर चली गई है.
तस्करी भी जोड़ों पर
इसी के साथ सोने की तस्करी भी लगातार बढ़ती जा रही है. वर्ष 2022 में 3502 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया था, जो कि वर्ष 2021 के मुकाबले 47% अधिक है. वित्त मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार 2021 में 2383 किलोग्राम सोने की जब्ती की गई थी, वहीं वर्ष 2020 में 2154 किलोग्राम सोने की हुई थी. वर्ष 2023 के शुरुआती 2 महीनों में ही 916 किलोग्राम सोना जब्त किया जा चुका है, हालांकि केरल में सबसे अधिक सोना जब्त हुआ है.
अक्षय तृतीया पर धनबाद में 50 करोड़ से अधिक सोने की खरीदारी
सोना का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. छोटे खरीदार हो अथवा बड़े, सभी सोना में ही रुचि दिखा रहे हैं. सोना को अब इन्वेस्टमेंट का एक टूल भी लोग मानने लगे हैं. बैंक में पैसा रखने के बजाय लोग सोना में इन्वेस्ट करना ज्यादा सही समझ रहे हैं. सोना रिटर्न भी दे रहा है. अक्षय तृतीया पर धनबाद जैसे शहर में 50 करोड़ से अधिक सोने की खरीदारी हुई. अधिकतर लोगों ने आभूषण की खरीदारी की, सोने के सिक्के भी बिके ,इसके अलावा लाइटवेट ज्वेलरी की भी खरीद बिक्री हुई. सर्राफा की दुकानों में काफी भीड़ रही. अक्षय तृतीया पर सभी लोग सोना अपनी हैसियत के अनुसार खरीदते ही हैं. कोयलांचल का बाजार पहले से ही इसकी तैयारी कर रखा था. हालांकि अक्षय तृतीया के पहले लगातार मूल्य बढ़ने से सर्राफा कारोबारियों की धड़कने थोड़ी तेज जरूर थी लेकिन दाम बढ़ने के बावजूद अक्षय तृतीया के दिन कम से कम कोयलांचल के बाजार में कारोबार अच्छा रहा. लोग कहते हैं कि सोना अभी सबसे अधिक रिटर्न दे रहा है. बैंक में पैसा रखने में बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं है. सोना में अच्छा रिटर्न है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो