जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से एक बड़ी ही हैरान करनेवाली खबर गुरुवार को सामने आई. जिसमे एक पति अपनी पहली पत्नी को बस स्टैंड पर ही छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया. आपको बतायें कि तबस्सुम परवीन की शादी साल 2012 में नौशाद अली के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कई सालों बाद तक तबस्सुम को कोई बच्चा नहीं हुआ. बच्चा नहीं होने की वजह से उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. जिसके खिलाफ तबस्सुम ने थाने में मामला दर्ज कराया था. शिकायत पर उसका पति दो महीने तक जेल में था.लेकिन कोर्ट के समझौता के आधार पर उसकी जमानत हुई. फैमिली कोर्ट की ओर से गुरुवार को सुबह 10:30 बजे नौशाद अली को दोनों पत्नी को साथ रखने का फैसला सुनाया गया.
पीड़ित महिला पहुंची एसएसपी कार्यालय, कर रही है न्याय की मांग
नौशाद अली अपने बिहार स्थित घर ले जाने के लिए दोनों पत्नियों के साथ मानगो बस स्टैंड पहुंचा. लेकिन तबस्सुम परवीन से टिकट लेने का बहाना करके दूसरी पत्नी को लेकर बिहार के सिवान चला गया. जिसके बाद तबस्सुम अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची. और लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा