धनबाद(DHANBAD): सबलपुर स्थित वृद्धा आश्रम का बुधवार को धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया. आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी वृद्धजनों का हालचाल जाना, उनकी समस्याएं सुनीं और आश्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उपायुक्त ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं, जिनकी देखभाल और सम्मान करना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसी उद्देश्य से उन्होंने आश्रम में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न आवश्यक सामग्रियों और सुविधाओं को उपलब्ध कराया.
उन्होंने आश्रम की व्यवस्थाओं में सुधार तथा वृद्धजनों के जीवन को अधिक सुखद, सुरक्षित और आरामदायक बनाने पर विशेष जोर दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हर वक्त आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु तत्पर है. किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत संपर्क करें, इसके लिए उन्होंने अपना तथा स्थानीय थाना का मोबाइल नंबर भी सभी को मौके पर दिया. उपायुक्त द्वारा आश्रम को 30 सेट बेड (तकिया, गद्दा, कंबल, बेडशीट), 3 स्मार्ट टीवी, 1 बड़ी फ्रीज, बड़ी वाशिंग मशीन, कूलर, पंखा, रूम हीटर, योगा मैट, कुर्सी, आरओ वाटर फिल्टर समेत दर्जनों आवश्यक सामग्रियां बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से उपलब्ध करायी गई.
इन सामग्रियों के मिलने से आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को दैनिक जीवन में सुविधा और आराम मिलेगा. वृद्धजनों ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए सामान और संवेदनशील पहल के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस पहल से उन्हें परिवार जैसा स्नेह और सुरक्षा का अनुभव हुआ है. इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप सहित बैंक ऑफ़ इंडिया के जोनल मैनेजर दिनेश प्रसाद एवं अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
