रांची(RANCHI): देश में अब नमाज को लेकर नेता आपस में लड़ते भिड़ते दिख रहे हैं. कभी विधानसभा में नमाज को मुद्दा बनाया जाता है तो भी सड़क पर नमाज को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है. अब फिर एक असम विधानसभा में नमाज के समय छुट्टी खत्म हुई तो पूरे देश में विपक्ष भाजपा को मुस्लिम विरोधी बता दिया है. लेकिन अब इस पर हिमन्ता ने चुप्पी तोड़ते हुए तेजस्वी पर सवाल खड़ा करते हुए इस्लाम का पाठ पढ़ाया है. साथ ही हजरत मुहम्मद साहब के कहे गए शब्द को बताया है.
दरअसल असम विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया गया. जिसमें दो घंटे के जुम्मा के नमाज के समय को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया. लेकिन इस पर तेजस्वी यादव ने असम के सीएम हिमन्ता बिस्वा सरमा को टारगेट करते हुए कहा कि सस्ती लोक प्रियता के लिए असम सरकार ने इस प्रस्ताव को पेश किया है. साथ ही हिमन्ता को योगी आदित्य नाथ का चाइनीज वर्जन बता दिया.
इस बयान के बाद असम के सीएम हिमन्ता बिस्वा सरमा ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी विधानसभा में ऐसा नहीं है कि दो घंटे का समय जुम्मा के नमाज के लिए दिया जाता हो. उन्होंने कहा कि असम विधानसभा में 25 मुस्लिम विधायक है किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया है. सभी ने साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि दो घंटे के समय में ज्यादा काम करेंगे. जिससे जनता के काम और सवाल सदन में बेहतर तरीके से उठ सके.लेकिन पेट दर्द तेजस्वी को हो रहा है.
हिमन्ता ने कहा कि क्या झारखंड में या कही भी जुम्मा के लिए दो घंटे की छुट्टी दी जाती है.अगर इसकी शुरुआत करनी है तो पहले तेजस्वी बिहार से करें. बिहार में चार घंटे छुट्टी दे दीजिए उसके बाद हम भी दो घंटे देना शुरू कर देंगे. आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जानना चाहिए की पूरा मामला क्या है. सिर्फ बयान दे कर सुर्खियां बटोरने से कुछ नहीं होगा. इस्लाम का वह खुद आदर करते है इस्लाम धर्म के प्रति इज्जत है. खुद हजरत मुहम्मद साहब ने कहा है कि मिठाई छोड़ने का उपदेश किसी को देने से पहले खुद उसपे अमल करो. जब तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने जुम्मा के नमाज के लिए कितने घंटे छुट्टी देने का प्रावधान किया था.