धनबाद (DHANBAD) : हरियाणा पुलिस ने धनबाद शहर से एक युवक को उठाया है. वजह जानकर कोई भी परेशान हो सकता है. पकड़े गए युवक पर हरियाणा में साइबर ठगी के कई मामले दर्ज होने की बात कहीं जा रही है. जानकारी के अनुसार मोबाइल सिम कार्ड को ई सिम में अपग्रेड करने के नाम पर हरियाणा के फरीदाबाद की महिला से 11 लाख रुपए से अधिक की युवक पर ठगी करने का आरोप है. हरियाणा की सेंट्रल साइबर थाने की पुलिस ने कोयला नगर के टीवी सेंटर निवासी रंजन कुमार राय को अरेस्ट किया है. सूत्र बताते हैं कि यह पुलिस टीम 28 नवंबर को भी धनबाद में थी और कई लड़कों को अरेस्ट किया था. फिर उसी में से किसी को रिमांड पर लेकर पूछताछ हुई, तो रंजन कुमार राय के नाम का खुलासा हुआ.
आरोपी पर है 11 लाख से अधिक की ठगी का आरोप
फिर पुलिस बुधवार की सुबह धनबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के घर छापेमारी की. पुलिस सूत्रों के अनुसार फरीदाबाद में रहने वाली महिला से आरोपियों ने ठगी की थी. महिला ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि 13 सितंबर को मोबाइल कंपनी का एजेंट बनकर उन्हें फोन किया गया. उसने सिम कार्ड को ई सिम में अपग्रेड करने का झांसा दिया. महिला के उस नंबर से बैंक अकाउंट लिंक था. उसके बाद पैसे उड़ा लिए गए. धनबाद में साइबर अपराधियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही है, फिर भी ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है.
कुख्यात जामताड़ा के बगल का जिला है धनबाद, इसलिए -
धनबाद, साइबर अपराध के लिए कुख्यात जामताड़ा का पड़ोसी जिला है. जामताड़ा में चल रहे साइबर अपराध के संगठित गिरोह अकूत संपत्ति के मालिक बन गए है. इससे प्रभावित होकर अगल-बगल जिले के युवक भी इस अवैध धंधे में शामिल हो रहे है. बाहर की पुलिस जब पहुंचती है अथवा धनबाद पुलिस जब छापे मारती है, तो लोग अचंभित हो जाते हैं कि उनके बगल में ही इस तरह का संगठित साइबर अपराध गिरोह चल रहा था और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
.jpeg)