धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेलवे स्टेशन पर फिलहाल दो स्वचालित सीढ़िया यानी एस्केलेटर लगे हुए है. जब 24 लग जाएंगे, तो धनबाद रेलवे स्टेशन कैसा दिखेगा, रेल यात्रा करने वालों के लिए यह कितना सुखद क्षण होगा, इसका वर्णन तो व्यवस्था शुरू होने के बाद ही किया जा सकता है. लेकिन अगर गति शक्ति यूनिट ने जो खाका तैयार किया है, उसे अमली जामा पहना दिया गया तो धनबाद रेलवे स्टेशन का उतरी और दक्षिणी छोर का कायाकल्प हो जाएगा. गति शक्ति यूनिट ने 5 सितंबर को नए स्टेशन भवन का अंतिम रूप से खाका तैयार किया है.
स्वीकृति के लिए भेजा गया है रेल मंत्रालय को
इसे स्वीकृति के लिए रेल मंत्रालय के पास भेजा गया है. योजना के मुताबिक पूरे स्टेशन परिसर में 24 एक्सीलेटर लगाए जाएंगे. बात सिर्फ यही नहीं रुकेगी, धनबाद रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट भी लगाई जाएगी. संभवत धनबाद स्टेशन पर अभी तीन लिफ्ट है. इसकी संख्या भी बढ़ेगी. डिजाइन और नक्शा के मुताबिक दोनों छोर के नए स्टेशन भवन बड़े मॉल की तर्ज पर बनाए जाएंगे. यहां पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस लॉन्ज , रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री, टिकट काउंटर ,ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस , फूड कोर्ट के साथ अलग-अलग श्रेणी के वेटिंग हॉल की व्यवस्था होगी. प्रशासनिक ऑफिस के साथ-साथ महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग हॉल भी बनेगा. प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए रेल पटरी के नीचे सबवे बनेगा. सबवे से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज की जगह अंडर ब्रिज की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर के बीच रेल पटरी के नीचे 12 मीटर चौड़ा सबवे का निर्माण किया जाएगा. यह सबवे सभी प्लेटफार्म को जोड़ेगा, धनबाद रेलवे स्टेशन का जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है, उसमें अगले 45 साल की आबादी को ध्यान में रखते हुए यह सब किया गया है.
करीब 485 करोड रुपए की इंटीग्रेटेड री डेवलपमेंट की है यह योजना
करीब 485 करोड रुपए की इंटीग्रेटेड री डेवलपमेंट की यह योजना है. फिलहाल केंद्रीय रेल मंत्रालय के पास यह योजना भेजी गई है. धनबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की चर्चा की जाए तो उनमें धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस, धनबाद- कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, सियालदह -बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह- राजधानी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, कोलफील्ड एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल है. धनबाद रेलवे स्टेशन झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. एक अनुमान के अनुसार इस स्टेशन से प्रतिदिन 100 ट्रेनें गुजरती है. लगभग एक लाख पैसेंजर रोज यात्रा के लिए यहां पहुंचते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो