रांची(RANCHI): बताया जाता है कि कमरे में कुछ झंझट हुआ और उसके बाद बात बढ़ी तो फिर युवक ने होटल से छलांग लगा दी जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह मामला है रांची के हिनू क्षेत्र का जहां हरियाणा का एक युवक जेड स्क्वायर होटल में था.वहां उससे मिलने के लिए एक गर्लफ्रेंड आई थी. आरंभिक जानकारी के अनुसार बातचीत होते होते विवाद उत्पन्न हो गया.इसी दौरान युवक तैश में आ गया और उसने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया.
डोरंडा थाना अंतर्गत हुई इस घटना में पुलिस छानबीन कर रही है.बताया जा रहा है कि हरियाणा का रहने वाला पियूष गुप्ता शुक्रवार को इस होटल जेड स्क्वायर में आया था. शनिवार को से मिलने के लिए उसकी एक महिला मित्र होटल आई थी. इस मुलाकात के दौरान कुछ विवाद हुआ जिस कारण से मामला इस अंजाम तक पहुंचा. युवक पियूष गुप्ता जान देने के इरादे से ही होटल की तीसरी मंजिल से कूदा लेकिन अभी वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. होश आने पर पुलिस उससे पूरी पूछताछ करेगी.इधर उसकी महिला मित्र के संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. युवक के परिजनों को घटना के विषय में जानकारी दे दी गई है.
