रांची(RANCHI): आज चंद्र ग्रहण है. साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण काफी महत्वपूर्ण है. कई राशियों वाले के लिए इसका अलग-अलग महत्व है. सामान्य रूप से चंद्र ग्रहण में लोगों को कुछ चीजों से परहेज करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि चंद्र ग्रहण हो या फिर सूर्य ग्रहण, इस दौरान भगवान कष्ट में रहते हैं. इसलिए भक्तों को उनका सुमिरन करना चाहिए भगवान पर ध्यान लगाना चाहिए. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं.
चंद्र ग्रहण शाम 5.03 बजे से 6.18 बजे तक रहेगा
चंद्र ग्रहण के दौरान अगर संभव हो तो अपने घरों में रहें. चंद को देखने से बचें. इस दौरान उन और जल ग्रहण नहीं करना चाहिए. सबसे अधिक परहेज गर्भवती महिलाओं को करने की जरूरत है. उन्हें किसी प्रकार की नुकीली चीजों को छूने से परहेज करना चाहिए. झारखंड में चंद्र ग्रहण शाम 5.03 बजे से 6.18 बजे तक रहेगा. आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लग रहे चंद्र ग्रहण के उपरांत गंगा जल से स्नान कर भगवान की पूजा करें. चंद्र ग्रहण से पूर्व बने भोजन को खाने से परहेज करना चाहिए. अगर कोई ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे रखने की जरूरत है तो चंद्र ग्रहण से पहले उसमें तुलसी का दल डाल दें. ग्रहण का मनुष्य के जीवन पर असर होता है. ऐसी मान्यता है कि सभी राशि के मनुष्य को दान पुण्य जरूर करना चाहिए.