धनबाद(DHANBAD): झारखंड की राजनीति केवल झारखंड में ही चर्चे में नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है. चंपाई सोरेन अब केवल झारखंड के नेता नहीं है ,बल्कि पूरे देश में उनके नाम की चर्चा है. जानकारी के अनुसार सोनी टीवी के बहुचर्चित कार्यक्रम में "कौन बनेगा करोड़पति" में चंपाई सोरेन पर सवाल पूछे गए. 23 अगस्त को प्रसारित एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी बिहार की प्रतिभागी से सवाल पूछा कि फरवरी 2024 में चंपई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके विकल्प में चार राज्यों के नाम दिए गए थे.
पहले था सिक्कम , दूसरा राजस्थान, तीसरा उत्तराखंड और चौथा था झारखंड इस सवाल का प्रतिभागी ने सही जवाब देकर ₹20000 जीत लिए. बता दें कि चंपाई सोरेन अभी झारखंड की राजनीति के साथ-साथ देश की राजनीति में शुमार है. सारे लोग उनके अगले कदम की प्रतीक्षा कर रहे है. वह नई पार्टी बनाएंगे या किसी नए साथी के साथ जाएंगे या फिर कोई दूसरा रास्ता चुनेगे , इस पर अभी संशय बना हुआ है. कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर चर्चाओं का बाजार कभी नरम तो कभी गरम हो रहा है . पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है.
इसके पीछे भी कई कारण है. भाजपा में जाने की चर्चा उठी थी . मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद उनके मन में जो नाराजगी थी , उस वजह से पार्टी छोड़ने की बात को और हवा मिल रही है.कोल्हान में उन्हें कोल्हान टाइगर के नाम से कहा और पुकारा जाता है. कोल्हान की 14 सीटों में से 13 सीटें इंडिया ब्लॉक के पास हैं. जबकि एक सीट पर निर्दलीय विधायक सरयू राय चुनाव जीते थे. सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी सीट से हराया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो