रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है, इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. मतदान करनी है अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े इंतजाम किए हैं. चुनाव को प्रभावित करने से रोकने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. इधर कुछ मुस्लिम संगठन ने क्षेत्र के मतदाताओं को किसी के पक्ष में वोट करने की कथित रूप से अपील की है. यह मामला बड़ा गंभीर है. यह लोहरदगा से आया है.
जानिए पूरा मामला क्या है, किस संगठन ने ऐसा किया है
एक पैगाम बड़ा वायरल हुआ है. यह समाचार काफी सुर्खियों में है. मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा की लोहरदगा की इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिस प्रकार से मुल्क में हालात हैं और हुकूमत का मुसलमान के प्रति जो रवैया है उसको देखते हुए यह निर्देशित किया जाता है कि सभी मुसलमान इकट्ठा होकर INDIA गठबंधन को अपना वोट देकर जीताने का प्रयास करें. जमीयत उलेमा की लोहरदगा जिला इकाई के महासचिव मौलाना अब्दुल हमीद ने यह पत्र जारी किया है. इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है.