खूंटी(KHUNTI ): झारखंड बीजेपी का एक विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम चल रहा है जिसका समापन 17 जुलाई को रांची में होगा. विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन चल रहा है. ऐसे ही दो कार्यक्रमों में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा शामिल हुए. तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें असम के मुख्यमंत्री मुख्य वक्ता थे. सबसे पहले असम के मुख्यमंत्री तोरपा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार में झारखंड का तेजी से विकास होगा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में बहुत कुछ समानता है.
जानिए असम के मुख्यमंत्री ने क्या कहा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा था कि सभी के खाते में 8500 खटाखट आ जाएगा लेकिन आज तक नहीं आया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसी तरह झूठ बोलते हैं. लोगों से 2019 के चुनाव में वादा किया था . प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा था. वह भी नहीं दिया. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, एक भी व्यक्ति को नहीं मिला. खूंटी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि हार और जीत लगी रहती है लेकिन हार में ही जीत की बुनियाद है.