रांची - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर वह खूंटी के उलीहातू जाकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे.15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाती है.पहली बार कोई प्रधानमंत्री इस पावन धरती पर आ रहे हैं.श्रद्धांजलि देने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी शहर में आयोजित बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खूंटी जिला प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है.सभा स्थल पर बैरिकेडिंग का काम शुरू हो रहा है.वैसे तो प्रधानमंत्री का यह सरकारी कार्यक्रम है लेकिन पार्टी की ओर से भी प्रधानमंत्री के स्वागत में तैयारी की जा रही है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को पार्टी के अन्य नेताओं के साथ खूंटी गए. वहां पर उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर हो रही तैयारी का निरीक्षण किया.
क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने जानिए
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाबत व्यवस्था के संबंध में कतिपय सुझाव दिए. प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में खूंटी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या हो, इसके लिए पार्टी के स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है.बड़ी संख्या में बड़े और छोटे वाहन भी खूंटी शहर में आएंगे.