रांची(RANCHI): पंडरा ओपी इलाके में अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला है. अपराधियों ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसा कर एक दंपत्ति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी समेत पंडरा ओपी और सुखदेव नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
राजधानी रांची के पिस्का मोड़ के समीप गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस गोलीबारी में पति पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस गोलीबारी की वारदात में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. वही इसके साथ की इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसे लेकर जानकारी जुटा रही है. मृतक का नाम बिरसा उरांव बताया जा रहा है. वही इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है की वो अपराधिक गतिविधि में संलिप्त था. बिरसा उरांव अभी हाल ही में करीब डेढ़ माह पहले जेल से बाहर आया था. बिरसा पर अपनी पहली पत्नी की ही हत्या का आरोप था.
इस मामले में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि बिरसा उरांव हाल में ही जेल से बाहर निकला है.उसपर हत्या और बलात्कार का मामला दर्ज था.जिसमें उसे सजा हुई थी. अब गोली किसने मारी है यह जांच में पता चल जाएगा. उन्होंने बताया कि संभवत कोई पारिवारिक विवाद में बिरसा की हत्या की गई है. इस मामले की जांच में SIT का गठन किया गया है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे जायेगे.
बिरसा अपनी पहली पत्नी हत्या के आरोप में 09 वर्षो तक जेल में रहा था. जानकारी के अनुसार बिरसा ने अपनी पत्नी की हत्या डैम में डुबाकर अंजाम दिया था. दरअसल बिरसा उरांव को शक था की उसकी पहली पत्नी का अवैध संबंध है, जिस कारण ही उसने अपनी पहली पत्नी की हत्या को अंजाम दिया था. वहीं इसके बाद मामले की जांच में उसे दोषी पाया गया. जिसके बाद वो 09 वर्ष तक जेल में रहा. वहीं जेल से आने के बाद वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. बिरसा का कई लोगो ने विवाद भी था जिसमे पारिवारिक के साथ बाहरी लोग भी शामिल थे. जिस कारण पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.