धनबाद(DHANBAD) : झारखंड के गिरिडीह का बंगाल तक अवैध हथियार सप्लाई का क्या रिश्ता है? गिरिडीह में आखिर हथियार कहां से आता है? क्या गिरिडीह में हथियार सप्लायरों का कोई बड़ा नेटवर्क काम करता है? बंगाल पुलिस इन सब की जांच कर रही है. अवैध हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अख्तियार किए जाते हैं. हथियार का जखीरा भी जमा कर रखा जाता है. बोकारो में तो अभी हाल ही में बोकारो पुलिस ने एके-47 बरामद किया. बोकारो पुलिस को सिर्फ एके-47 ही नहीं मिला बल्कि वहां भी हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था. कुछ हथियार तो ऐसे मिले है, जो पुलिस के उपयोग में आते हैं.
दरअसल, बंगाल पुलिस ने पश्चिम बंगाल- झारखंड सीमा के डीबूडीह चेक पोस्ट पर एक यात्री बस में छापेमारी कर हथियार सप्लाई में गिरिडीह के बंगाल कनेक्शन का खुलासा किया है. पुलिस ने यात्री बस में छापेमारी की. यह छापेमारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर की. उसके बाद बस में यात्रा कर रहे एक युवक को चार कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक की पहचान गिरिडीह के रहने वाले के रूप में हुई है. बस गिरिडीह से बाबू घाट जा रही थी. इसी क्रम में चेक पोस्ट पर बस को रोककर पुलिस ने छापेमारी की. बात इतनी ही नहीं है, बस चालक ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक अक्सर गिरिडीह से बंगाल जाता था. पुलिस को आशंका है कि कोई बड़ा गिरोह है, जो हथियार सप्लाई का काम करता है. जानकारी निकल कर आ रही है कि पुलिस ने फिलहाल उसे जेल भेज दिया है. लेकिन रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.
इसी तरह बोकारो के बहुचर्चित शंकर रवानी हत्याकांड के तह तक पहुंचने के क्रम में बोकारो पुलिस को एके-47 सहित हथियारों का जखीरा हाथ लगा था. यह सब हथियार बोकारो के एक आवास में छुपा कर रखे गए थे. पुलिस ने धनबाद और बोकारो में ठिकाना बनाए एक युवक को बिहार के छपरा से हिरासत में लिया, तो उसकी निशान देही पर तमाम हथियार बरामद किए गए. सिर्फ हथियार ही बरामद नहीं किए गए, बल्कि शंकर रवानी हत्याकांड में प्रयुक्त कार को पुलिस ने धनबाद के गोविंदपुर से बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों को किसी बड़े कांड को अंजाम देने के लिए इकट्ठा कर रखा गया था. बोकारो में एके-47 मिलने की सूचना पर झारखंड की पुलिस चौकस हो गई है. दरअसल, बोकारो में ऐश पौंड से ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व के लिए गुटों में बंटे लोग आपस में टकराते रहते हैं और इसी टकराहट में शंकर रवानी की प्रोफेशनल शूटर द्वारा हत्या कराई गई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो