☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? इससे छात्रों को क्या लाभ मिलेगा, कौन ले सकता है इसका लाभ और कैसे करें आवेदन, जानिए सबकुछ

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? इससे छात्रों को क्या लाभ मिलेगा, कौन ले सकता है इसका लाभ और कैसे करें आवेदन, जानिए सबकुछ

रांची (TNP Desk) : स्टूडेंट्स के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए और शिक्षा का विस्तार करने के लिए केंद्र व झारखंड सरकार ने विभिन्न योजनाओं को शुरू किया है. योजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लेकर शिक्षा ऋण भी उपलब्ध कराई जाती है. ऐसी ही एक योजना राज्य सरकार ने शुरू किया है जिसका नाम झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 (Guruji Credit Card Scheme 2024) है. इस योजना के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे किसी भी छात्र को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हम आपको बताने जा रहे हैं कि झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 क्या है, इस योजना के लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया क्या है.

राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हाल ही में झारखंड में गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Credit Card Scheme) का शुभारंभ किया है. इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं. अब उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिलेगी और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा.

4 प्रतिशत के साधारण ब्याज पर मिलेगा 15 लाख लोन

बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Chief Minister Champai Soren) ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन के लिए 4 प्रतिशत के साधारण ब्याज पर 15 लाख रुपए तक के लोन देने की गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लॉन्च की है. सीएम चंपाई सोरेन ने रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्चिंग की. इस दौरान सीएम चंपाई ने 1200 स्टूडेंट्स को गुरुजी क्रेडिट कार्ड सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि क्रेडिट कार्ड की योजना के आने के बाद झारखंड के गरीब विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पैसी की चिंता नहीं करनी है. पैसे के कारण शिक्षा में अब रुकावटें नहीं होगी.

क्या है इसका मुख्य उद्देश्य?

झारखंड में गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Credit Card Scheme) को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक शिक्षा ग्रहण कर सके. राज्य में जिन छात्रों को अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयां आती है. उन्हें सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराया जाएगा. जिसके द्वारा वह अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे और इससे उनका भविष्य भी उज्जवल होगा और आत्मनिर्भर बन पाएंगे.

योजना के लाभ और विशेषताएं

राज्य के गरीब छात्रों के शुरू किया इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत गरीब छात्र-छात्राओं को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा. क्रेडिट कार्ड के जरिए विद्यार्थियों आसानी से एजुकेशन लोन ले पाएंगे. अब कोई स्टूडेंट्स आर्थिक तंगी के कारण बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ पाएंगे. इसके साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने में भी मददगार साबित होगी. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से राज्य के विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन पाएंगे.

कौन ले सकता है योजना का लाभ ?

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का झारखंड राज्य में स्थायी निवास होना चाहिए. केवल झारखंड के ही विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले पाएंगे. इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए.

दस्तावेज में क्या चाहिए ?

यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की कि इस योजना के लिए लगने वाले सभी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए. जिसमें आवेदक का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है. ये सभी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए, तभी आप इस योजना के पात्र माने जाएंगे.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड की खासियतें

  • गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को दिए जाने वाले एजुकेशन लोन में बैंक किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेंगे.
  • लोन 15 सालों में वापस की जा सकेगी.
  • इसके लिए छात्रों या उनके अभिभावकों को कोई जमानत या गारंटी नहीं जमा करनी पड़ेगी. इस योजना का लाभ किसी भी आय वर्ग के छात्र-छात्रा उठा सकेंगे.
Published at:15 Mar 2024 12:15 PM (IST)
Tags:guruji credit card jharkhandguruji credit card yojanaguruji credit card schemejharkhand guruji credit card schemejharkhand guruji credit card yojanaguruji student credit card jharkhandjharkhand guruji student credit card online applyguruji student credit card kaise milegaguruji student credit card benefitsguruji student credit card ke kya fayda haiCM Champai SorenRanchiJharkhand
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.