☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

आखिर ऐसा क्या हुआ कि दो मासूम बच्चों से मुंह फेरकर महिला ने नदी में लगा दी छलांग, फेसबुक लाइव से हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

आखिर ऐसा क्या हुआ कि दो मासूम बच्चों से मुंह फेरकर महिला ने नदी में लगा दी छलांग, फेसबुक लाइव से हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): किसी भी घर में जब नन्हीं परी का जन्म होता है तो उसके पिता के साथ-साथ पूरे परिवार में खुशियों का माहौल छा जाता है. सभी तरफ ऐसा लगता है मानों धरती पर स्वर्ग उतर आया है. बेटी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. जैसे ही किसी घर में बेटी जन्म लेती है तो उसी दिन से उसकी माता और पिता उसके जीवन को संवारने के सपने देखने लगते हैं कि कैसे वो अपनी बेटी को पढ़ाकर लिखाकर बड़े ही लाड़-प्यार से एक राजकुमार के हाथ सौपेंगे और उनकी बेटी पूरी जिंदगी राज करेगी.

अपनी बेटी को लेकर माता पिता हजारों सपने देखते हैं

वहीं माता-पिता ऐसा करते भी हैं पूरे जीवन की कमाई एक माता-पिता अपनी बेटी की शादी में लगा देते हैं और बड़े ही आशाओं के साथ दूसरे परिवार के हाथ अपनी बेटी का कन्यादान कर देते हैं. इस उम्मीद में वह अपनी बेटी का दान करते हैं कि दूसरा परिवार भी उनकी बेटी को उसी लाड़ और प्यार से रखेगा लेकिन अफ़सोस ऐसा होता नहीं है.

इस वजह से मौत को गले लगाने को मजबूर हो जाती हैं बेटियां

नई दुल्हन जब ब्याह कर अपने ससुराल जाती है तो वह एक माता पिता को छोड़कर जाती है तो दूसरे परिवार में उसे सास-ससुर के रूप में माता-पिता मिलते हैं. देवर और ननद के रूप में भाई और बहन मिलते हैं.वहीं सात जन्मों तक साथ निभाने वाला पति मिलता है. दुल्हन को यह उम्मीद होती है कि उसके सास-ससुर और उसके पति से उसे प्यार और दुलार मिलेगा लेकिन जब ऐसा नहीं होता है,तो फिर एक लड़की टूट कर बिखर जाती है और उसके सपने भी चकनाचूर हो जाते हैं. अपनी माता पिता भाई बहन का त्याग करके आयी लड़की बदले में बस प्यार चाहती है, लेकिन जब उस लड़की को घर में प्यार और दुलार के बदले नफरत और तिरस्कर मिलता है तो फिर उसके सामने मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है.

रजरप्पा में एक महिला ने फेसबुक लाइव आकर नदी में छलांग लगा दी

झारखंड के रजरप्पा जिले से एक ऐसी ही मार्मिक घटना सामने आयी है.जहां अपने सास ससुर और पति की प्रताडना से परेशान होकर एक महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर छिन्मस्तिका के पास स्थित दामोदर नदी में छलांग लगाई दी. आपको जानकर हैरानी होगी महिला की शादी का महज़ 4 साल ही हुआ था. महिला की दो छोटी-छोटी प्यारी सी बच्चियां भी हैं.

पढें महिला ने फेसबुक लाइव में क्या ख़ुलासा किया है 

सोशल मीडिया पर लाइव आकर महिला ने अपने आत्महत्या करने की वजह भी बतायी है. उसने यह कहा है कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसके सास ससुर और उसके पति हैं. उसके ससुराल वालों द्वारा हर दिन परेशान किया जाता था. जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रही है. महिला ने कहा है कि उनके सास-ससुर उसके पति को उनके कर्म की सजा जरूर मिलनी चाहिए, उसके साथ बहुत गलत हुआ है.

क्या है पूरा मामला 

आपको बताएं कि पूरी घटना बुधवार 11:30 बजे दिन की है. महिला 11:30 बजे फेसबुक लाइव आयी और नदी में छलांग लगा दी. हालांकि मछुआरों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. जानकारी के मुताबिक महिला छलांग लगाने से पहले तांत्रिक घाट पहुंची थी वहां कुछ देर तक चुप चाप बैठी रही. जिसके बाद अचानक नदी में छलांग लगा दी.

चार साल पहले हुई थी महिला की शादी

महिला की पहचान बालीडीह थाना क्षेत्र के कराड़िया जैनामोड़ निवासी देवेन्द्र धर की 25 साल की पत्नी राखी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रजरप्पा पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला की खोज शुरू कर दी. थानाप्रभारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि एक महिला फेसबुक लाइव आकार दामोदर नदी में कूद गई है. जिसकी खोजबीन की जा रही है. अभी कुछ अता-पता नहीं चला है. वही परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं

बताया जाता है कि चास थाना क्षेत्र निवासी राखी कुमारी की शादी साल 2020 में जैनामोड़ निवासी देवेन्द्र धर से हुई थी. जिससे महिला को दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं आए दिन महिला को सास ससुर और पति की ओर से प्रताडना दिया जाता था. महिला की एक 2 साल की तो वहीं दूसरी छोटी बेटी 8 महीने की है. महिला ने घर के लोगों से परेशान होकर अपने दो बच्चों से मुंह फेर लिया और मौत को गले लगा लिया.

Published at:19 Sep 2024 12:18 PM (IST)
Tags:SuicideRajrappa women suicide caseDamodar river Damodar river jharkhand Maa chinnmastika temple Maa chinnmastika temple raamgadh Facebook live Trending news Jharkhand trending news Viral news of jharkhand Jharkhand Jharkhand news Jharkhand news today Ranchi Ranchi news Ranchi news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.